दो दिनों में निपटा लें अपना जरूरी काम, हड़ताल की वजह से इस दिन बंद रहेंगे बैंक

Ruchi Sharma, Last updated: Mon, 13th Dec 2021, 4:06 PM IST
  • इसी हफ्ते बैंकों की हड़ताल शुरू होने वाली है. बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंककर्मी 16-17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे. पटना में बैंकों के यूनियन ने दावा किया है कि उनकी हड़ताल में भारतीय स्‍टेट बैंक के साथ ही तमाम सहकारिता बैंकों और अन्‍य बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल होंगे.
दो दिनों में निपटा लें अपना जरूरी काम, हड़ताल की वजह से इस दिन बंद रहेंगे बैंक

पटना. इस हफ्ते अगर आपको बैंक से रिलेटेड कुछ काम है तो उसे तुरंत यानी दो दिन के अंदर निपटा लें. क्योंकि इस हफ्ते दो दिन बैंक का कामकाज प्रभावित हो सकता है. जिससे आपका काम रुक सकता है. बुधवार तक यानी 15 तारीख तक आप हर हाल में अपना बैंक से जुड़े देंगे काम पूरा कर लें. दरअसल बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंककर्मी 16-17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे. जिसके चलते बैंक का कामकाज प्रभावित हो सकता है.

पटना में बैंकों के यूनियन ने दावा किया है कि उनकी हड़ताल में भारतीय स्टेट बैंक के साथ ही तमाम सहकारिता बैंकों और अन्य बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल होंगे

 

NIA Jobs: मल्टी टास्किंग स्टाफ, क्लर्क समेत कई पदों के लिए वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन, डिटेल्स

 

देशभर के सभी बैंककर्मियों लेंगे भाग

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बैंककर्मी बैंकों को निजी हाथों में जाने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री को आनलाइन प्रार्थना पत्र भेजेंगे. पत्र के माध्यम से अपील की जाएगी कि बैंकों को निजी हाथों में जाने से बचाइए. आल इंडिया बैंक आफिसर्स कंफेडरेशन के राष्ट्रीय सलाहकार सुनील कुमार ने बताया कि हड़ताल होना तय है. देशभर के सभी बैंककर्मियों के साथ बिहार के सभी बैंक के कर्मचारी और अधिकारी भाग लेने जा रहे हैं.

SBI Jobs: 7026 पदों पर भर्ती का नौकरी नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन, डिटेल्स

 

ट्वीटर पर करने लगा ट्रेंड

वहीं इसके साथ हड़ताल को सफल बनाने के लिए बैंक कर्मचारियों ने ट्वीटर पर भी अभियान छेड़ दिया है. जो काफी ट्रेंड कर रहा है. #बैंक बचाओ, देश बचाओ नाम से चल रहे अभियान में अब तक 1.17 लाख ट्वीट किए जा चुके हैं. इसकी वजह से ये नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है.

4 दिसंबर से शुरू हुआ घरना

बता दें कि देश के सभी राज्य मुख्यालयों में चार दिसंबर को धरना दिया जा चुका है. आठ दिसंबर को राज्य मुख्यालयों में प्रदर्शन के साथ बैंक विरोधी नीतियों का विरोध किया गया है. नौ दिसंबर को बैंक कर्मी काला पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं, जबकि दस दिसंबर को ट्विटर कैंपेन चलाया गया. अब तक के सभी कार्यक्रम सफल हो चुके हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें