बिहार: बैंक कर्मचारियों की 16 व 17 दिसंबर को हड़ताल, आज ही निपटा लें काम

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Wed, 15th Dec 2021, 11:21 AM IST
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण किए जाने के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 16 व 17 दिसंबर को सभी बैंक कर्मचारियों के साथ हड़ताल करने का आह्वान किया है. दो दिवसीय बंदी के प्रभाव से बचने के लिए सभी आज बैंकिंग से जुड़े सभी जरूरी काम निपटा लें नहीं मुश्किल में पड़ सकते है.
16 और 17 दिसंबर को सभी बैंक कर्मचारी करेंगे हड़ताल

सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण किए जाने के खिलाफ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 16 और 17 दिसंबर को सभी बैंक कर्मचारियों के साथ हड़ताल करने का आह्वान किया है. जिसके चलते बैंक में 2 दिन तक कामकाज ठप रहेगा. ऐसे में इस दो दिवसीय बंदी के प्रभाव से बचने के लिए खाताधारक आज ही बैंकिंग से जुड़े सभी जरूरी कामकाज निपटा लें.

बैंकों के निजीकरण के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान मंगलवार को विभिन्न बैंक संगठनों के सदस्यों द्वारा अपने अपने बैंक शाखाओं में एक मीटिंग आयोजित की गई. जिसमें ये फैसला हुआ कि 16 और 17 दिसंबर को सभी बैंक संगठन अपने मांगों के समर्थन में हड़ताल पर करेंगे. इस पर कई बैंक शाखाओं के आसपास इसे लेकर करीब एक सप्ताह पहले से प्रदर्शन का जारी है. इस प्रदर्शन में बैंक कर्मी अपने अपने शाखाओं के बाहर काला बिल्ला लगाकर व नारेबाजी कर रहे हैं.

डीजल की महंगाई से बिहार में सफर महंगा, बस किराया 20 फीसदी तक बढ़ा

इस पर इंडियन बैंक कर्मचारी यूनियन (IBEU) के उत्पल कांत ने कहा है कि बैंक हड़ताल को लेकर दिल्ली तक बैठकें हो रही है. मंगलवार को हुई बैठक बिना किसी नतीजे पर समाप्त हो गई. बुधवार को एक बार फिर से सभी बैंक यूनियन के साथ बैठक होनी है. वहीं दूसरी तरफ इस देशव्यापी हड़ताल को लेकर यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के संयोजक संजय कुमार सिंह ने कहा कि बैंकों के निजी करण से संबंधित प्रस्ताव का हर हाल में विरोध किया जाएगा. इस संबंध में पूरी रणनीति तैयार कर ली गई है.

बिहटा एयरपोर्ट: निर्माण शुरू कराने को ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले रामकृपाल यादव

आज ही निपटा लें बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम

16 और 17 दिसंबर को सभी बैंकों की हड़ताल होने के चलते खाताधारको को खासा दिक्कत हो सकती है. ऐसे में आज यानी 15 दिसंबर को खाताधारक (अकाउंट होल्डर) बैंक से संबंधित अपना जरूरी कामकाज निपटा लें. दो दिवसीय हड़ताल को लेकर बैंक यूनियन से जुड़े सदस्यों की मानें तो इस बार ATM भी प्रभावित होने की उम्मीद है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें