अब बाइक पर पीछे बैठने वाले भी लगा लें हेलमेट वरना पटना पुलिस करेगी मोटा चालान
- पटना यातायात पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान गुरुवार से चलेगा. अलग-अलग चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ियों की चेकिंग करते नजर आएंगे. बगैर परमिट चलने वाले ऑटो को जब्त किया जाएगा.

पटना: तैयार हो जाइए पटना में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए अगर आप नहीं करेंगे तो इसके लिए पटना ट्रैफिक पुलिस तैयार बैठी है आपका चालान काटने और जुर्माना करने के लिए. दस दिनों के विशेष अभियान के दौरान पटना ट्रैफिक पुलिस सह यात्री का हेलमेट यानी पिछे बैठे यात्री का भी हेलमेट, सीट सह यात्री का सीट बेल्ट चेक करेगी, वाहन का परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, पॉल्यूशन, इंश्योरेंस, अगर अगर आप गुरुवार से इन नियमों को लेकर सचेत नहीं हैं, तो तैयार रहिए चालान भरने और अपनी गाड़ी जब्त करवाने के लिए.
पटना यातायात पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान गुरुवार से चलेगा. अलग-अलग चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ियों की चेकिंग करते नजर आएंगे. बगैर परमिट चलने वाले ऑटो को जब्त किया जाएगा.
चारा घोटाला केस में बड़ा खुलासा, लालू पॉलिथीन में ले जा रहे थे नोट,पैकेट फटा तो…
एसपी ट्रैफिक अमरकेश डी ने बताया कि सभी जवानों को सुबह से ही चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. ट्रिपल लोड चलने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. अभियान के दौरान यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों की गाड़ियां जब्त भी हो सकती हैं. जब्त गाड़ियों को गांधी मैदान गेट नंबर 8 के अंदर रखा जाएगा. जुर्माना देने और कागजात की जांच के बाद ही ऐसी गाड़ियां छोड़ी जाएंगी.
बचना है तो इन बातों का रखें ध्यान
० अपनी गाड़ी पर अगर आप किसी को बैठा रहे हैं तो उसे हेलमेट पहनने की सलाह जरूर दें.
० अपनी गाड़ी के सभी कागजात को लेकर चलें .
० अगर आप कार चला रहे हैं तो अपनी बगल की सीट पर बैठने वाले को भी सीट बेल्ट पहनने को कहें.
अन्य खबरें
BPSC का 66वीं PT रिजल्ट जारी, एग्जाम में इतने हजार उम्मीदवार सफल
बिहार विधानसभा बवाल पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान
MLA मारपीट पर तेजस्वी- माफी मांगें CM नहीं तो पांच साल करेंगे सदन का बॉयकॉट
लालू यादव का हमला, CM नीतीश को बताया संघ की गोद में खेलने वाला प्यादा