अब बाइक पर पीछे बैठने वाले भी लगा लें हेलमेट वरना पटना पुलिस करेगी मोटा चालान

Smart News Team, Last updated: Wed, 24th Mar 2021, 11:17 PM IST
  • पटना यातायात पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान गुरुवार से चलेगा. अलग-अलग चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ियों की चेकिंग करते नजर आएंगे. बगैर परमिट चलने वाले ऑटो को जब्त किया जाएगा.
अब बाइक पर पीछे बैठने वाले भी लगा ले हेलमेट वरना पटना पुलिस करेगी मोटा चालान (प्रतीकात्मक तस्वीर) 

पटना: तैयार हो जाइए पटना में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए अगर आप नहीं करेंगे तो इसके लिए पटना ट्रैफिक पुलिस तैयार बैठी है आपका चालान काटने और जुर्माना करने के लिए. दस दिनों के विशेष अभियान के दौरान पटना ट्रैफिक पुलिस सह यात्री का हेलमेट यानी पिछे बैठे यात्री का भी हेलमेट, सीट सह यात्री का सीट बेल्ट चेक करेगी, वाहन का परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, पॉल्यूशन, इंश्योरेंस, अगर अगर आप गुरुवार से इन नियमों को लेकर सचेत नहीं हैं, तो तैयार रहिए चालान भरने और अपनी गाड़ी जब्त करवाने के लिए. 

पटना यातायात पुलिस का विशेष चेकिंग अभियान गुरुवार से चलेगा. अलग-अलग चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ियों की चेकिंग करते नजर आएंगे. बगैर परमिट चलने वाले ऑटो को जब्त किया जाएगा. 

चारा घोटाला केस में बड़ा खुलासा, लालू पॉलिथीन में ले जा रहे थे नोट,पैकेट फटा तो…

एसपी ट्रैफिक अमरकेश डी ने बताया कि सभी जवानों को सुबह से ही चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. ट्रिपल लोड चलने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. अभियान के दौरान यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों की गाड़ियां जब्त भी हो सकती हैं. जब्त गाड़ियों को गांधी मैदान गेट नंबर 8 के अंदर रखा जाएगा. जुर्माना देने और कागजात की जांच के बाद ही ऐसी गाड़ियां छोड़ी जाएंगी.

बिहार विधानसभा में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर बोले तेजस्वी यादव- नीतीश कुमार ने बेच खाई नैतिकता और शर्म

बचना है तो इन बातों का रखें ध्यान

० अपनी गाड़ी पर अगर आप किसी को बैठा रहे हैं तो उसे हेलमेट पहनने की सलाह जरूर दें.

० अपनी गाड़ी के सभी कागजात को लेकर चलें .

० अगर आप कार चला रहे हैं तो अपनी बगल की सीट पर बैठने वाले को भी सीट बेल्ट पहनने को कहें.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें