बिहार पंचायत चुनाव: पुलिस गुंडों व बवालियों पर कसेगी शिकंजा और भरवाएगी बांड

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Mar 2021, 11:00 PM IST
  • बिहार पंचायत चुनाव से पहले एसएसपी ने सभी थानेदारों को गुंडों और बवालियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि शांति भंग करने वाले आरोपियों की सूची बना उनपर भी कार्रवाई की जाए.
बिहार पंचायत चुनाव: पुलिस गुंडों व बवालियों पर कसेगी शिकंजा, भरवाएगी बांड

पटना. बिहार में पंचायत चुनाव अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में होने वाले है. जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए सभी स्तर की कार्यवाई करने के लिए तैयरी कर ली है. जिसके लिए एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने नगर के सभी अपराधियों एयर बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए निर्देश भी दे दिया है. साथ ही अवैध हथियारों की बरामदगी और विभिन्न मामलों में फरार चल रहे सभी अपराधियों को भी हिरासत में लेने कड़े निर्देश दिए है.

इसके साथ ही एसएसपी ने सभी थानों को निर्देश दिया है कि होने वाले पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना होगा. जिसके लिए हमे निरोधात्मक कार्रवाई पर ज्यादा ध्यान देना होगा. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि पहले से सूचीबद्ध अपराधियों और शांति भंग करने वाले आरोपियों की गतिविधियों का आकलन कर उनके खिलाफ कार्यवाई करनी होगी. वजी ये कार्रवाई उनके खिलाफ की जाए जिनसे शांति भंग होने का खतरा ज्यादा हो. इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि उन आरोपियों से बांड भी भरवाए जाएं.

पटना: बाइक सवार बदमाशों ने स्टेशनरी व्यवसायी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, जांच शुरू

पटना एसएसपी ने पुलिस को यह भी हिदायत दी कि होलिका दहन को लेकर होने वाले विवादों को लेकर चौकसी बरतने के लिए कहा. उन्होंने ने निर्देश दिया कि सभी थानेदार अपने इलाके में होलिका दहन के स्थान की पहचान कर उसकी सूची बना ले. साथ ही यह भी ध्यान दे कि जिन होलिका को लेकर विवाद या किसी तरह की रंजिश हो उन्हें समय रहते सुलझा ले. जिससे होलिका दहन के समय किसी तरह का कोई विवाद न उत्तपन्न हो सके.

पटना: शबनम के इश्क में की थी उसके पति की हत्या, तीन साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें