स्पेशल ब्रांच एसपी दीपक बर्णवाल की प्रताड़ना से परेशान महिला इंस्पेक्टर ने छोड़ी नौकरी

Uttam Kumar, Last updated: Mon, 4th Oct 2021, 1:12 PM IST
महिला इंस्पेक्टर अंशु कुमारी ने दीपक बर्णवाल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीडिता अधिकारी का आरोप है कि विभागीय कार्यवाही के नाम पर स्पेशल ब्रांच के एसपी (ए) दीपक बर्णवाल द्वारा उन्हें और उनके गवाहों को जलील किया जाता है. सीनियर अधिकारी के इस रवैये से परेशान होकर महिला अधिकारी ने नौकरी छोड़ दी. 
स्पेशल ब्रांच एसपी दीपक बर्णवाल की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला इंस्पेक्टर ने अपनी नौकरी छोड़ी दी. (प्रतिकात्मक फोटो)

पटना. स्पेशल ब्रांच के एसपी(ए) दीपक बर्णवाल द्वारा जूनियर पुलिस अधिकारियों को पड़ताड़ित करने का मामला कम नहीं हो रहा है. इस बार एक महिला इंस्पेक्टर अंशु कुमारी ने दीपक बर्णवाल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला पुलिस अधिकारी ने प्रताड़ना से तंग आकर नौकरी तक छोड़ दी. इससे पहले इंस्पेक्टर अजय सिंह ने भी एसपी(ए) दीपक बर्णवाल पर गाली - गलौच देना का आरोप लगाया था. अपने सीनियर आधिकारी से तंग आकर महिला अधिकारी ने जुलाई में हीं स्वैच्छिक सेनावृति(VRS) के लिए आवेदन दे दिया था. हालांकि अभी तक उनका विआरएस स्वीकृत नहीं हुआ है. 

महिला इंस्पेक्टर अंशु कुमारी के अनुसार पहले वह स्पेशल ब्रांच में तैनात थी. फरवरी 2020 में बेगुसराय तबादला होने के बाद उनके खिलाफ मई में विभागीय कार्रवाई शुरू हो गई है. उनका आरोप है कि विभागीय कार्यवाही के नाम पर स्पेशल ब्रांच के एसपी दीपक बर्णवाल द्वारा उन्हें और गवाहों को जलील किया जाता है. सीनियर अधिकारी की पड़ताड़ना से परेशान महिला इंस्पेक्टर ने अब नौकरी छोड़ने का फैसला ले लिया है. उन्होंने बताया कि यह कदम परिवार से सलाह करने के बाद उठाया है. उनके पति चिकित्सक हैं. महिला अधिकारी ने बेगूसराय एसपी को जुलाई 2021 में स्वैच्छिक सेनावृति (विआरएस)के लिए आवेदन दिया था. इसके साथ ही स्पेशल ब्रांच को भी विभागीय कार्यवाही में सम्मिलित नहीं होने के लिए पत्र लिखा था. लेकिन अभी तक उनका विआरएस स्वीकृत नहीं हुआ है. 

लालू को बंधक बनाने वाले तेज प्रताप के बयान पर तेजस्वी का पलटवार, कही ये बात

इससे पहले भी एसपी दीपक बर्णवाल पर स्पेशल ब्रांच के ही इंस्पेक्टर अजय सिंह ने गाली गलौच करने के आरोप लगाया था. इंस्पेक्टर अजय सिंह ने इसकी लिखित शिकायत की थी. जिसकी कॉपी भी वरीय पुलिस अधिकारियों को भेजी गई है. इस मुद्दे पर दीपक बर्णवाल ने बात करने से इनकार कर दिया. बिहार पुलिस एसोसिएशन(Bihar police association) प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के अनुसार दोनों ही मुद्दे को पुलिस मुख्यालय और सरकार के समक्ष उठाया जाएगा. एसोसिएशन ने दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें