यात्री ध्यान दें , भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अगले दो दिनों तक इन स्‍टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन

Priya Gupta, Last updated: Sun, 5th Sep 2021, 3:55 PM IST
  • भागलपुर से दानापुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 7 और 9 सितंबर को दानापुर स्टेशन पर नहीं आएगी.
यात्री दें ध्यान, भागलपुर-दानापुर अगले दो दिनों तक इन स्‍टेशनों पर नहीं रुकेगी ट्रेन

पटना: भागलपुर से दानापुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 7 और 9 सितंबर को दानापुर स्टेशन पर नहीं आएगी. दोनों दिन यह ट्रेन भागलपुर से पटना के बीच ही चलेगी. दानापुर पर जाने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. उन्हें पटना जंक्शन से सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ेगा. वहीं, दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल छह सितंबर को दिल्ली से 3.10 घंटे देर से चलेगी.

गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक स्पेशल आठ सितंबर को विलंब से चलेगी. शुक्रवार की शाम रेलवे ने इसके बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है. दरअसल, दानापुर स्टेशन ट्रैफिक ब्लाक और पार ब्लाक लिया गया है. इस वजह से इंटरसिटी को दो दिनों तक पटना जंक्शन पर ही शाट टर्मिनेट किया गया है. इंटरसिटी का परिचालन दो दिन दानापुर तक नहीं की जाएगी. दो दिन दानापुर नहीं जाएगी भागलपुर इंटरसिटी, पटना से लौटेगी. इसलिए दानापुर जाने वाले यात्री इस बात का ख्याल रखें.

शिक्षक दिवस के मौके पर डिप्टी CM दिनेश शर्मा का ऐलान, इन टीचर्स के खाते में आएगा वेतन

बता दें, मुंगेर से होकर जयनगर से भागलपुर के बीच चल रही इंटरसिटी एक्सप्रेस चार और 5 सितंबर को भी रद्द कर दिया गया है. योगनगरी का रेल कनेक्शन मिथिलांचल से दो दिनों तक और कटा रहेगा. यात्री यात्रा करने से पहले इस बात का ख्याल रखें. पूर्व मध्य रेलवे के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल में रेलवे पुल पर बाढ़ का पानी बढ़ जाने की वजह से भागलपुर जयनगर इंटरसिटी का परिचालन रद किया गया है. 4 सितंबर को यह ट्रेन जयनगर से नहीं चलेगा. भागलपुर से 5 सितंबर को रद्द रहेगी. रेलवे ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें