Video: RRB-NTPC प्रदर्शन के बीच 'ए रेलवे का-का कइले' भोजपुरी गाना हुआ वायरल

Ruchi Sharma, Last updated: Fri, 28th Jan 2022, 10:23 AM IST
  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में सलाह पंचायत से मुखिया बने विपिन यादव ने मस्ती अंदाज में सोशल मीडियो पर एक गाना शेयर किया है. यह गाना सरकारी नीतियों के खिलाफ गाया गया है.
सलाह पंचायत से मुखिया विपिन यादव (तस्वीर-साभार सोशल मीडिया)

पटना. रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (RRB NTPC) परीक्षा 2021 परिणाम के विरोध में बिहार में छात्रों का आक्रोश उबाल पर है. पुलिस ने जहां छात्रों पर बेरहमी से डंडे बरसाए, वहीं छात्रों ने भी पलटवार करते हुए पत्थर और रोड़े फेंके. पुलिस व छात्रों के बीच बवाल लगातार जारी है. वहीं छात्रों को भड़काने के आरोपों से घिरे खान सर पर एफआईआर भी दर्ज कर लिया गया. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में सलाह पंचायत से मुखिया बने विपिन यादव ने मस्ती अंदाज में सोशल मीडियो पर एक गाना शेयर किया है. यह गाना सरकारी नीतियों के खिलाफ गाया गया है.

यह गीत आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर है. भोजपुरी भाषा में वायरल इस गीत को विपिन यादव अपने ऑफिस के चेंबर में बैठकर टेबल पर तबला बजाते हुए 'ए रेलवे का-का कइले' भोजपुरी गाना मजे से गा रहे हैं. यह वीडियो उनके ऑफिसियल पेज मैथ मस्ती पर अपलोड किया गया है. साथ ही यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है.

 

 

 

खान सर का किया समर्थन

विपिन यादव ने ‘मिलो न तुम तो हम घबराएं’ गीत की तर्ज पर गाया है. मुखिया विपिन यादव की इस पैरोडी के बाद लोगों ने इसका कनेक्शन खान सर से जोड़ा है. लोगों ने बताया कि बीते पंचायत चुनाव में विपिन यादव के फेवर में खान सर ने सलाह पंचायत में अपील की थी. उनकी अपील का भी असर था कि लोगों ने विपिन यादव को बतौर मुखिया पसंद किया. अब जब आरआरबी एनटीपीसी मामले में छात्रों के उपद्रव को लेकर खान सर फंसे हुए हैं, तो विपिन याद ने अपना ऋण उतारने के लिए खान सर का समर्थन किया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें