पटना पुलिस की बड़ी कर्रवाई, विधानसभा घेराव मामले में तेजस्वी, तेज प्रताप समेत तीन हजार पर FIR
- विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस पर किये गये पथराव व मारपीट के मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ा कदम उठाया गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी, तेज प्रताप यादव, रतन यादव, जगदानंद सिंह, रितु समेत 15 नामजद व 3 हजार अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर

पटना: बिहार में विपक्ष के आह्वान पर मगंलवार को बिहार विधान सभा का घेराव के दौरान जमकर बवाल हुआ और राजधानी में अफरा तफरी का माहौल भी बना रहा इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और वाटर केनन से प्रदर्शनकारियों को नियंत्रण में किया जिसमें पुलिसकर्मी समेत प्रदर्शनकारी भी घायल हुए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजास्वी यादव और आरजेडी विधायक तेजप्रताप को भी हिरासत में लिया गया था.
बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को राजद की ओर से किये विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस पर किये गये पथराव व मारपीट के मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ा कदम उठाया गया है. इस मामले में गांधी मैदान और कोतवाली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी, तेज प्रताप यादव, रतन यादव, जगदानंद सिंह, रितु समेत 15 नामजद व 3 हजार अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ संबंधित क्षेत्र के दंडाधिकारियों की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है.
RJD के हंगामे पर पुलिस लाठीचार्ज, वाटर केनन का भी इस्तेमाल, 2 दर्जन से ज्यादा घायल
वहीं, मिली जानकारी के अनुसार मारपीट व पथराव के दौरान एक डीएसपी, तीन मजिस्ट्रेट, कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह समेत 18 से अधिक पुलिसकर्मी जख्मी हुये हैं. इनका प्राथमिक उपचार कराया गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि जब वे गांधी मैदान थाने पहुंचे तो वहां पास की एक बिल्डिंग से किसी ने पत्थर बरसा कर उनपर हमला किया. इसमें उनके साथ एक राजद कार्यकर्ता भी घायल हो गए.
पटना में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 221 कार्टन शराब बरामद
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने आज काला कानून लागू किया है. मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र की हत्या की है. इस कानून में आम नागरिकों को भी पकड़ा जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश में कानून के नाम पर मजाक बनाया गया है.यह कानून गैर संवधानिक है. ये तानाशाही और हिटलरशाही है.
LIVE: विधानसभा में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच नीतीश सरकार का पुलिस बिल पास
तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर पुलिस अधिकारी ने एक आरजेडी महिला विधायक के साथ मारपीट की. यह बहुत शर्मनाक है. उन्हें बिहार पुलिस की महिला अफसर ने सदन घसीटकर बाहर निकाला जिस वजह से वे घायल हो गईं. जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा बर्ताव शर्मनाक है इसके लिए पार्टी और बिहार जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
अन्य खबरें
बिहार विधानसभा में पुलिस बिल पास, तेजस्वी यादव बोले- काला कानून लागू
तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप- मुझपर हुआ जानलेवा हमला, पत्थर लगने से एक साथी घायल
CM नीतीश के आदेश के बाद भी SC/ST मामलों में न्याय में देरी, 81% केस में चार्जशीट तक नहीं
पटना में 10वीं की छात्रा से रेप, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की