चिराग पासवान को बड़ा झटका, LJP छोड़ भगवान सिंह कुशवाहा फिर से JDU में लौटे

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Aug 2021, 5:19 PM IST
  • भगवान सिंह कुशवाहा लोजपा छोड़ एक बार फिर जेडीयू में शामिल हो गए हैं. शनिवार को जदयू कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में उन्‍होंने जदयू की सदस्‍यता ग्रहण की. राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने भगवान सिंह कुशवाहा को पार्टी की सदस्‍यता दिलाई. लोजपा राजनेता चिराग पासवान को एक बड़ा झटका मिला है.
चिराग पासवान को बड़ा झटका, LJP छोड़ भगवान सिंह कुशवाहा फिर से JDU में लौटे

पटना. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का दामन छोड़ कर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में शामिल हुए भगवान सिंह कुशवाहा एक बार फिर से जेडीयू में शामिल हो गए हैं. जिससे लोजपा के राजनेता चिराग पासवान को चुनाव शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका मिल गया है. शनिवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह की मौजूदगी में भगवान सिंह कुशवाहा ने जेडीयू की सदस्‍यता ग्रहण की. सिर्फ इतना ही नहीं जेडीयू में शामिल होते ही भगवान सिंह कुशवाहा को पार्टी का उपाध्‍यक्ष बना दिया गया.

इस मिलन समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद वशिष्ट नारायण सिंह समेत अन्य कई बड़े नेता मौजूद थे. इसी दौरान जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बयान दिया कि भगवान सिंह कुशवाहा की घर वापसी हुई है. अब सीएम नीतीश को 2025 में मुकाम तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि अब हम सब मिलकर 2010 चुनाव परिणाम के रिकार्ड को तोड़ेंगे इसके साथ साथ कई युवाओं को भी पार्टी से जोड़ा जाएगा. पार्टी में सबको मिलेगा उचित सम्मान दिया जाएगा साथ ही पार्टी का जनाधार मजबूत किया जाएगा.

नीतीश सरकार का ऐलान, बकाया रोड टैक्स एक साथ जमा करने वालों का जुर्माना माफ

भगवान सिंह कुशवाहा बिहार राजनीति के एक बड़े चेहरे हैं ऐसे में उनका लोजपा को छोड़ना पार्टी और उसके राजनेता के लिए एक झटका है. जेडीयू के मिलन समारोह में सदस्यता ग्रहण करने के दौरान भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि वे वैचारिक मतभेद के कारण लोजपा से अलग हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वे सीएम नीतीश कुमार और ललन सिंह के साथ रहे हैं. विपक्ष में रहते हुए मैंने कभी कोई गलत बात कही होगी तो माफी चाहता हूं. बता दें कि भगवान सिंह कुशवाहा भोजपुर‍ जिले के जगदीशपुर से विधायक रह चुके हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें