पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विस्तारा विमान से टकराया पक्षी

Smart News Team, Last updated: Sat, 23rd Jan 2021, 8:17 PM IST
  • पटना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. बेंगलुरु से पटना आई विस्तारा एयरलाइंस के विमान के लैंडिंग के समय एक पक्षी टकरा गया. हालांकि पायलट ने समझदारी से काम लिया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई. विमान में सवार सभी 72 यात्री सुरक्षित लैंड कर गए.
पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विस्तारा विमान से टकराया पक्षी

पटना: पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. बेंगलुरु से पटना आई विस्तारा एयरलाइंस के विमान के लैंडिंग के समय एक पक्षी टकरा गया. हालांकि पायलट ने समझदारी से काम लिया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई. विमान में सवार सभी 72 यात्री सुरक्षित लैंड कर गए. लेकिन इस घटना के कारण बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट निर्धारित समय से लेट हो गई और सभी 151 यात्री को एयरपोर्ट पर ही इंतजार करना पड़ा. पटना एयरपोर्ट के निदेशक (PATNA AIRPORT DIRECTOR) बीसीएच नेगी ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि यह एक मामूली तकनीकी रोड़ा है. विमान के प्रभावित हिस्से को बदलने के लिए हमने उसे दिल्ली से मंगाया है. पटना से बेंगुलुरु के लिए फ्लाइट शाम 6.30 बजे रवाना हो जाएगी.

बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु की विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके 717 सुबह 8.30 बजे तय समय पर बेंगलुरु से रवाना हुई थी, लेकिन लो विजिबिलिटी के कारण आधे घंटे की देरी के बाद लगभग 11.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई. एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट जब बेंगलुरु से पटना के लिए उड़ान भरी तब विजिबिलिटी मात्र 50 मीटर था. लेकिन धीरे-धीरे 11 बजे तक आसमान साफ हो गया. खराब दृश्यता (लो विजिबिलिटी) के कारण हमें करीब 8 फ्लाइट को लैंडिंग से होल्ड करना पड़ा. कुछ फ्लाइट्स तो एक घंटे तक होल्ड रहीं.

पटना: शास्त्री नगर में सफाई कर्मचारी को मारी गोली, आरोपित गिरफ्तार, जांच शुरू

शनिवार की सुबह खराब दृश्यता (LOW VISIBILITY) के कारण पटना आने वाली सभी फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट दिल्ली-पटना-दिल्ली से आने वाली एयर इंडिया की एयरबस 320 (एआई 407) 11.20 बजे लैंड हुई. शनिवार सुबह 7.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर दृश्यता (VISIBILITY) मात्र 150 मीटर था जबकि सुरक्षित लैंडिंग के लिए न्यूनतम 1000 मीटर दृश्यता (विजिबिलिटी) होनी चाहिए.

पटना: फर्जी CBI अधिकार कर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, कई शहरों में है मामले दर्ज

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें