बिहार में लापरवाही! 2 बच्चों को कोवैक्सीन की जगह लगी बिना ट्रायल की कोविशील्ड वैक्सीन

Uttam Kumar, Last updated: Tue, 4th Jan 2022, 1:43 PM IST
  • बिहार में स्वास्थ विभाग की लापरवाही का मामले सामने आया है. दरअसल पहले नर्स ने 2 बच्चों को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन लगा दी. उसके बाद इस बात को छुपाने के लिए उसके मोबाइल पर कोवैक्सीन लेने की सूचना दी गयी. राहत की बात यह है कि दोनों बच्चों में अभी तक किसी प्रकार का दुष्परिणाम देखने को नहीं मिला है.
बिहार में 2 बच्चों को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन लगा दी. (प्रतीकात्मक फोटो)

पटना. राज्य के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 3 जनवरी से बच्चों के लिए वैक्सीन की मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीन लेने पहुंचे दो बच्चों को नर्स ने कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज दे दी. हालांकि अभी तक गनीमत की बात यह है कि दोनों बच्चों में इसका कोई दुष्परिणाम देखने को नहीं मिला है.आपको बता दे केंद्र सरकार की तरफ से बच्चों को लिए अभी सिर्फ कोवैक्सीन को मंजूरी दी गई है. 

कोविशील्ड वैक्सीन का बच्चों पर ट्राइल नहीं किया गया है. नर्स द्वारा बच्चों को जैसे ही कोविशील्ड वैक्सीन देने की जानकारी सामने आई स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया. बच्चे के माता- पिता भी किसी तरह की अनहोनी को लेकर चिंतित है. कोविशील्ड वैक्सीन देने के बाद दोनों बच्चों को डेढ़ घंटे तक अवलोकन कक्ष में रखा गया. किसी तरह की कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखने पर परिजनों के साथ दोनों को घर भेज दिया गया है. किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत मेडिकल टीम या कंट्रोल रूम से संपर्क करने को कहा गया है. 

बिहार में 'मौत' का दूसरा रूप झोलाछाप डॉक्टर, बीमार महिला को इंजेक्शन लगाते ही मार डाला

मामला यही तक का नहीं है, ताज्जुब तो यह है कि पहले नर्स द्वारा किशोर को कोविशील्ड की डोज दी गयी. फिर इस बात की किसी को जानकारी ना हो उसके मोबाइल पर कोवैक्सीन डोज लेने की सूचना दी गयी. सीएस डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि हमें इस बात की जानकारी मिली है. टीकाकरण कर्मी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. दरअसल यहां पहले से टीका लगा रही एएनएम शनिवार को कोरोना संक्रमित हो गयी थीं. जिसके बाद दूसरे नर्स को तैनात किया गया था. परिजनों को आश्वस्त कर दिया गया है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें