बिहार के 6 शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 की रेस में
- केंद्र सरकार ने बिहार के छह शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 की दावेदारी पर मुहर लगा दी है. अब ये शिक्षक नेशनल ज्यूरी के समक्ष अपना प्रस्तुतिकरण रखेंगे और नेशनल ज्यूरी की जिज्ञासाओं के जवाब भी देंगे.
पटना. भारतीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए हाल ही में रजिस्ट्रेशन शुरू किए थे. अब राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए बिहार के 6 शिक्षक इस रेस में हैं. इन शिक्षकों की दावेदारी पर केंद्र सरकार ने भी मुहर लगा दी है. बिहार के इन 6 शिक्षकों की 5 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से पेशगी होगी. इस अवॉर्ड के लिए ये शिक्षक नेशनल ज्यूरी के समक्ष अपना प्रस्तुतिकरण करेंगे.
ये शिक्षक नेशनल ज्यूरी की जिज्ञासाओं के जवाब देते हुए बताएंगे कि उनका काम किस तरह उल्लेख्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के काबिल है. इसके साथ ही ये शिक्षक नेशनल ज्यूरी के सामने प्रजेंटेशन के दौरान अपने कार्य व उपलब्धियां के बारे में बताएंगे. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए नामित छह शिक्षकों में चार पुरुष और दो महिला शिक्षक हैं.
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए नामित होने वाले शिक्षकों में राजकीयकृत मध्य विद्यालय, डरहक, रामगढ़, कैमूर के प्रभारी प्रधान शिक्षक हिरदास शर्मा, राजकीय मध्य विद्यालय सधुआ, रफीगंज, औरंगाबाद के प्रधानाध्यापक सुनील राम, जिला स्कूल गया के शिक्षक देवेन्द्र सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंगरा, मुजफ्फरपुर के प्रधान शिक्षक अमरनाथ द्विवेदी, राजकीयकृत मध्य विद्यालय रांटी, मधुबनी की शिक्षिका वंदना दत्त, राजकीयकृत महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय, खुसरूपुर पटना का नाम है.
बिहार के CM नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से की मुलाकात
अन्य खबरें
बिहार के CM नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से की मुलाकात
पटना मीठापुर बस स्टैंड बंद, अब बस पकड़ने यात्रियों को जाना होगा बैरिया
LJP पारस गुट का चिराग को सुलह का ऑफर, अध्यक्ष प्रिंस राज बोले- हालात को समझें...
पटना में नशेड़ी ने 50 रूपए के लिए कर दी युवक की हत्या, आरोपित फरार