बिहार कृषि विभाग में मिलेंगे सरकारी नौकरी के बंपर मौके, इतने पदों पर होगी भर्ती
- पौधा संरक्षण संभाग में करीब पौने 12 सौ पदों पर नियुक्ति करने वाला है. पौधा संरक्षण संभाग में 1509 पद हैं जिनमें से 334 पद ही नियुक्ति है. संभाग में 1175 पद अभी भी खाली पड़े हुए हैं. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इस पर समीक्षा करते हुए इन्हें भरने पर विचार कर रहे हैं. कृषि मंत्री ने बैठक के दौरान प्रदेश के जिलों में बन रहे गोदामों पर भी चर्चा की.

पटना. बिहार कृषि विभाग ने पौधा संरक्षण संभाग में करीब पौने 12 सौ पदों पर नियुक्ति करने वाला है. पौधा संरक्षण संभाग में 1509 पद हैं जिनमें से 334 पद ही नियुक्ति है. संभाग में 1175 पद अभी भी खाली पड़े हुए हैं. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने इस पर समीक्षा करते हुए इन्हें भरने पर विचार कर रहे हैं. कृषि मंत्री ने बैठक के दौरान प्रदेश के जिलों में बन रहे गोदामों पर भी चर्चा की.
कृषि मंत्री ने बैठक ने दौरान खेती के लिए की जाने कार्य पर चर्चा की. उन्होंने बताया की प्रदेश में बीज निगम की प्रसंस्करण क्षमता 5.30 लाख क्विंटल है. इस क्षमता को बढ़ाकर सरकार आठ लाख क्विंटल करने जा रही है. बिहार के 30 जिलों में 32 प्रसंस्करण इकाई सह गोदाम का निर्माण कार्य किया जा रहा है. साथ ही बताया है कि निगम ने बीज उत्पादन में किसानों की सहभागिता में बढ़ाने के लिए करने मिशन- 4.0 की शुरुआत किया जा रहा है. इस योजना के तहत प्रदेश सरकार रबी वर्ष 2020-21 से दलहन, गेहूं, धान के अलावा संकर मक्का एवं सब्जी उत्पादन को शामिल कर लिया गया है.
छात्रों ने की बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा स्थगित करने की मांग,जानें कारण
प्रदेश में बने निगम में विपणन करने के लिए बीज के भरे बोरों में क्यूआर कोड लगाया जा रहा है इस स्कैन कोड की मदद से बीजों की पूरी वंशावली की जानकारी की जा सकती है. कृषि मंत्री के बैठक में अनिल कुमार, रवींद्र कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार वर्मा, सुनिल कुमार अजय एवं संजय चंद्र समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
पूर्व CM राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की मीटिंग, तेजस्वी यादव हुए शामिल
अन्य खबरें
तेजस्वी ने फोन पर पटना DM को बताया अपना नाम, उधर से आए जवाब पर बज गईं तालियां
पूर्व CM राबड़ी देवी के आवास पर राजद विधायक दल की मीटिंग, तेजस्वी यादव हुए शामिल
छात्रों ने की बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा स्थगित करने की मांग,जानें कारण
खुशखबरी! बिहार के आठ हजार पंचायतों में 500 बस स्टॉप का काम शुरू