बच्चों के कोविड वैक्सीन के ट्रायल में दो सगे भाई आए सामने, माँ से ली प्रेरणा

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Sat, 20th Nov 2021, 2:04 PM IST
  • बिहार के पटना एम्स में डॉक्टर वीना सिंह के दोनों बच्चे ने माँ से ही प्रेरणा लेकर बच्चों के कोरोना वैक्सीन ट्रायल में शामिल हुआ. वहीं डर वीना बड़ो के कोरोना वैक्सीन ट्रायल के दौरान खुद आगे आकर उसमे हिस्सा लिया था.
बच्चों के कोविड वैक्सीन के ट्रायल में दो सगे भाई आए सामने, माँ से ली प्रेरणा

पटना. पटना में दो सगे भाइयों ने अपनी माँ से प्रेरणा लेते हुए कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होने का जोखिम लिया. इसी तरह से ट्रायल के बाद तैयार हुई वैक्सीन देश करोड़ों बच्चों को लगाई जाएगी. जो उनका सुरक्षा कवच बनेगा. वहीं इनकी माँ एक कोरोना योध्या है. उनके साथ अब ये बच्चे भी कोरोना योध्या बन गए. पटना की एम्स के बर्न एन्ड प्लास्टिक सर्जरी विभाग की एचओडी डॉ वीना सिंह और उनके दोनों बच्चों को कोरोना योध्या के नाम से जाना जाता है.

जब बड़ो के वैक्सीन के लिए ट्रायल चल रहे थे तब डॉ वीना ने आगे आकर ट्रायल दिया. अब उन्होंने बच्चों के वैक्सीन के ट्रायल के दौरान भी अपने बच्चों को आगे कर दिया. वहीं इनके दोनो बच्चों का नाम 13 वर्षीय सत्यम और छोटे बेटा 7 वर्षीय सम्यक है. जिन्होंने अपने डर से बाहर निकलकर अपना जज्बा दिखाया और कोरोना वैक्सीन ट्रायल में हिस्सा लिया. दरअसल नई चीज का ट्रायल आसान नहीं होता है. जिसके चलते कोई अपने बच्चे को आगे नहीं करता है. 

बताया जा रहा है कि बड़े बेटे सत्यम के वैक्सीन ट्रायल को तैयार होता देख छोटा बेटा सम्यक भी बड़े भाई का हौसला देख ट्रायल के लिए तैयार हो गया. जिसके बाद डॉ वीना के आगे दोनो बच्चों को वैक्सीन ट्रायल में शामिल कराना बड़ी चुनौती खड़ी हो गई, लेकिन उन्होंने करोड़ो लोगों के हित मे खुद को तैयार किया और बच्चों को वैक्सीन ट्रायल में शामिल करवाया. वहीं छोटे बेटे सत्यम का कहना है कि वह माँ से जिद करके वैक्सीन ट्रायल में शामिल हुए थे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें