इलाज से संतुष्ट नहीं होने पर ASI की डॉक्टर से झड़प, मारपीट के आरोप में अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Fri, 12th Mar 2021, 12:33 AM IST
  • बेटे के इलाजमें लापरवाही करने पर पुलिसकर्मी और डॉक्टर के बिच झड़प हो गई. मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने डॉक्टर के तहरीर पर पुलिसकर्मी को अरेस्ट कर लिया. पुलिसकर्मी स्पेशल ब्रांच में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरि नारायण सिंह बताया जा रहा है.
इलाज से संतुष्ट नहीं होने पर ASI की डॉक्टर से झड़प, मारपीट के आरोप में अरेस्ट (प्रतिकात्मक फोटो)

पटना: गुरुवार को पटना के मलाही पकड़ी में गलत इलाज करने और अभद्रता करने पर डॉक्टर -पुलिसकर्मी के बिच झड़प हो गई. बेटे के इलाजमें लापरवाही करने पर पुलिसकर्मी और डॉक्टर के बिच झड़प हो गई. मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने डॉक्टर के तहरीर पर पुलिसकर्मी को अरेस्ट कर लिया. पुलिसकर्मी स्पेशल ब्रांच में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हरि नारायण सिंह बताया जा रहा है.

डॉ. कैप्टन विजय शंकर सिंह कहना है कि वे शाम के वक्त दिल्ली जाने के लिये निकल रहे थे. इसी बीच ASI अपने बेटे और अन्य चार-पांच लोगों के साथ उनकी क्लीनिक पर आया. डॉक्टर ने कहा कि वे एक जरूरी काम से दिल्ली जा रहे हैं. उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगी है. आरोप है कि इतना सुनने के बाद एएसआई भड़क गया और डॉक्टर से मारपीट की. और ASI डॉक्टर के कर्मियों के साथ भी उलझ गया. डॉक्टर ने पुलिस को खबर दी. डॉक्टर ने कहा कि कुमार नयन (ASI का बेटा) की गलती के कारण ही उसका पैर मुड़ गया है. प्लास्टर के दौरान वह उसी पैर से चलने लगा होगा. इस कारण लड़के का मुड़ गया है. डॉक्टर के मुताबिक मेडिकल बोर्ड द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिये.

लालू यादव की सुरक्षा में लगे गार्डों ने आखिरकार रिम्स को तकिया-गद्दा लौटाया

ASI के बेटे कुमार नयन ने बताया कि बीते चार जनवरी को वह अपने पैर का प्लास्टर करवाने डॉक्टर कैप्टन विजय शंकर सिंह के पास पहुंचा था. चार मार्च को उसका प्लास्टर हटा. मरीज के मुताबिक प्लास्टर ठीक से नहीं करने के कारण उसका पैर मुड़ गया था. इस बात की शिकायत और इलाज करवाने के लिये वह दोबारा डॉक्टर के यहां पहुंचा. आरोप है कि डॉक्टर के कर्मियों ने उसके पिता के साथ मारपीट की. उल्टे उसके पिता पर ही कानूनी कार्रवाई कर दी गयी. आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में उसकी कोई गलती नहीं फिर भी पुलिस ने उसके पिता पर कार्रवाई की.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें