जीतन राम मांझी बोले-बिहार में NDA को मिलेंगी बंपर सीटें, गठबंधन को होगा नुकसान

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है जिसे लेकर अलग पार्टी ने दावे ठोकने शुरू कर दिये है. हिंदुस्तान अवाम पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है की बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बंपर सीटों के साथ विजयी होगी. हिंदुस्तान अवाम पार्टी बिहार में एनडीए का हिस्सा है और मुख्यमंत्री नीतिश कुमार इस बार के चुनाव में फिर से मुख्यमंत्री का चेहरा हैं.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद पत्रकारों से बात की है. उन्होंने कहा कि एनडीए इस बार बंपर सीटों के साथ अपनी सरकार बनाएगी. इस बार महागठबंधन की सीटों की संख्या में काफी कमी देखी जाएगी. बिहार चुनाव में विकास का मुद्दा चुनाव में मुख्य रहेगा. हमने काम किया है और हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है.
बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तेजस्वी ने कहा- हमारी लड़ाई सिर्फ BJP से
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार में तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. चुनाव नतीजों का परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जायेगा. चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि पहल चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में एक 30 हजार बूथों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 42 हजार बूथों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में 33 हजार 500 बूथों पर वोट डाले जायेंगे.
अन्य खबरें
पटना: भारत बंद के समर्थन में आए भीम आर्मी के अमर आजाद गिरफ्तार
बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तेजस्वी ने कहा- हमारी लड़ाई सिर्फ BJP से
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की डेट हुई घोषित, जानें पटना में कब पड़ेंगे वोट
पटना सर्राफा बाजार में सोना, चांदी के दाम में आई तेजी, ग्राहकों के मुरझाए चेहरे