बिहार चुनाव: पटना की 5 विधानसभा सीटों पर 31 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

Smart News Team, Last updated: Fri, 16th Oct 2020, 1:51 AM IST
  • बिहार विधानसभा 2020 को लेकर पटना शहर की पांच सीटों जैसे बांकीपुर, बख्तियारपुर, मनेर, दानापुर, पटना साहिब से कुल 31 उम्मीदारों ने नामांकन दाखिल किया है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर 2020 को होगा.
पटना शहर की पांच  विधानसभा सीटों पर 31 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारियों के बीच विभिन्न चरणों के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. दरअसल आज गुरवार को पटना शहर की पांच विधानसभा सीटों जैसे मनेर, पटना साहिब, बख्तियारपुर, बांकीपुर और दानापुर पर 31 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर 2020 और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर 2020 को किया जाएगा. मतगणना 10 नवंबर 2020 को की जाएगी.

मनेर विधानसभा सीट-

पटना शहर की मनेर विधनसभा सीट पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अजय कुमार सिंह, समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक के कृष्ण भगवान सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार विकास कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार जवाहर सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार सानू देवी, भाजपा के निखिल आनंद, भारतीय मानवती पार्टी की शोभा देवी, निर्दलीय उम्मीदवार राजकिशोर सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर कुमार शर्मा, जय महाभारत पार्टी के सतीश कुमार कुल 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

बांकीपुर विधानसभा सीट-

पटना शहर की बांकीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के नितिन नबीन, भारतीय लोकतांत्रिक पार्टी के संजीव कुमार, न्यू भारत मिशन के चक्रवर्ती अशोक प्रियदर्शी, भारतीय मोमिन फ्रंट के विकास कुमार रॉय, जनाधिकार लोकतांत्रिक पार्टी के इंद्र कुमार सिंह चंद्रपुरी, निर्दलीय उम्मीदवार मनीष बारियार, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के रॉकी चौहान, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के दुखन पासवान समेत कुल 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

बख्तियारपुर विधानसभा सीट-

पटना शहर की बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर राजद के अनिरुद्ध कुमार, जेकेएम के उमेश पंडित, बीजेकेडी के अवंतिका सिंह, जन अधिकार पार्टी के पुरुषोत्तम कुमार, और स्वराज पार्टी लोकतांत्रिक के रणधीर कुमार समेत कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

पटना साहिब विधानसभा सीट-

पटना साहिब विधानसभा सीट से बहुजन मुक्ति पार्टी के चंद्रशेखर दास, जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के मोहम्मद महुद कुरैशी, निर्दलीय उम्मीदवार मिथलेश कुमार राय, भारतीय सबलोग पार्टी के योगेश कुमार शुक्ला समेत चार लोगों को नामांकन किया है.

दानापुर विधानसभा सीट

पटना शहरी की दानापुर विधानसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय दल से सिद्धेश्वर प्रसाद, लोकतांत्रिक सर्वजन समाज पार्टी से अमरेंद्र कुमार, निर्दलीय उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद, जवान किसन मोर्चा के राकेश कुमार रंजन ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें