बिहार चुनाव: अनंत सिंह की पत्नी नीलम समेत 4 ने नामांकन लिया वापस, 13 का दाखिल
- बिहार विधान चुनाव 2020 के दूसरे चरण के लिए सोमवरा को पटना जिले में 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं अनत सिंह पत्नी नीलम देवी ने मोकामा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले और दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने और वापस लेने का दौर जारी है. दरअसल सोमवार को पटना जिले में 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण फुलवारी शरीफ से अरुण मांझी का नामांकन है. बता दें कि आज ज्यादातर निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है 9 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने का काम चल रहा है लेकिन सोमवार को केवल 8 विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल किए गए फतुहा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को किसी ने नामांकन पत्र दाखिल किया
बता दें पटना में पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए कुल 4 उम्मीदवारों ने आज अपना नामांकन वापस लिया है. इन उम्मीदवारों में मोकामा विधायक से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी का नाम शामिल है. मालूम हो कि पहले चरण के चुनाव में पटना की 5 विधानसभा सीटों से कुल 79 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी की सोमवार का दिन निर्धारित था.
LJP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नेताओं को BJP ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मोकामा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था. सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन वापस कर लिया. इसी प्रकार पालीगंज से तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन पर्चा वापस लिया है जिसमें लवलेश कुमार, प्रमोद कुमार तथा शैलेंद्र कुमार वात्सायन शामिल हैं. बता दें कि पहले चरण का मतदान 28 नवंबर 2020 को होगा. बिहार चुनाव 2020 का परिणाम 10 नवंबर 2020 को जारी किया जाएगा.
अन्य खबरें
LJP के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नेताओं को BJP ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
CM नीतीश का चुनावी कैंपेन शुरू, बोले- बिहार में नही लग सकता बड़ा उद्योग
बिहार विधानसभा चुनाव: राजद का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च, नया नारा- तेजस्वी भव:
नीतीश सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन, राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार