बख्तियारपुर विधानसभा सीट: कौन बनेगा विधायक, क्या कहते हैं जातीय समीकरण?
- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 3 नवंबर को होना है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीन चरणों मे से पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को समाप्त हो चुका है. इसकी साथ ही अब दूसरे चरण के मतदान की तैयारी जोरो पर चल रहीं हैं. इस बीच बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर भी 3 नवंबर को ही मतदान होना है. चुनावी जानकारों का मानना है कि इस बार बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर राजद के अनिरुद्ध कुमार और भाजपा के रणविजय सिंह के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. इसके साथ ही रालोसपा के विनोद यादव भी इस सीट से चुनावी मैदान में हैं.
अगर इस सीट के इतिहास की बात करें तो 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा के रणविजय सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल के अनिरूद्ध कुमार को 7,902 वोटों से हराया था. बख्तियारपुर विधानसभा सीट बिहार की राजधानी का पटना का हिस्सा है. बता दें कि यहां अब तक कुल 18 बार विधानसभा चुनाव हुआ है, जिसमें से इस सीट पर सबसे ज्यादा 11 बार कांग्रेस, 3 बार बीजेपी, 2 बार राजद के प्रत्याशी विधायक रह चुके हैं.
बांकीपुर विधानसभा सीट: प्लूरल्स की पुष्पम प्रिया और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला
इसके साथ ही अगर इस सीट के चुनावी समीकरण की बात करें तो बख्तियारपुर विधानसभा में कुल 2.73 लाख मतदाता हैं. जिसमें 1.42 लाख यानि 52.29 प्रतिशत पुरुष और 1.29 लाख यानि 47.39 प्रतिशत महिला वोटर हैं. वहीं अगर इस सीट के जातीय समीकरण पर नजर डालें तो यादव, राजपूत, भूमिहार, रविदास, पासवान, मुस्लिम अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.
अन्य खबरें
बिहार चुनाव: हमारे एक हैलीकॉप्टर के पीछे नीतीश-मोदी जी के 30 हैलीकॉप्टर- तेजस्वी
बांकीपुर विधानसभा सीट: प्लूरल्स की पुष्पम प्रिया और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला
पटना सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार बढ़ी चांदी की गति धीमी, सब्जी मंडी थोक रेट
दीघा विधानसभा सीट: बीजेपी और भाकपा के बीच दिख रहा बराबर का मुकाबला