बिहार को लालू की राजद के 'लालटेन युग' से LED दौर में लाई NDA: भूपेंद्र यादव
- बुधवार को BJP के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भाजपा की दो दिवसीय मीडिया कार्यशाला का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए उसकी उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने एनडीए सरकार के एलईडी युग से लेकर के आत्मनिर्भर बिहार तक की कईं उपलब्धियों को बताया।

पटना. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को बिहार में सत्ताधारी एनडीए की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार लालू यादव की राजद का लालटेन युग देख रहा था, एनडीए उसे उस युग दौर से बाहर निकाल कर एलईडी के युग में लेकर आई है.
बिहार को 'लालटेन युग' से निकालकर LED दौर में लाने वाली कोई सरकार है तो वह NDA की सरकार है।
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) September 3, 2020
गांव-गांव बिजली और घर-घर रोशनी पहुंचाने वाली अगर कोई सरकार है तो वह NDA सरकार है।
'रोशनी से रोजगार तक, आत्मनिर्भर बिहार तक' का संकल्प लेकर चलने वाली अगर कोई सरकार है तो वह NDA सरकार है।
भाजपा की दो दिवसीय मीडिया कार्यशाला का वर्चुअल उद्घाटन भूपेंद्र ने लोगों को एनडीए सरकार की उपलब्धियों को बताकर सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने राज्य में हर गांव और घर-घर रोशनी पहुंचाने का काम किया है. साथ ही भूपेंद्र ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार बिहार में रोशनी से रोजगार तक और आत्मनिर्भर बिहार तक का संकल्प लेकर चली है.
टेक्नोलॉजी का उपयोग NDA सरकार ने JAM से करोड़ो बैंक खातों में लोगों के हक का लाभ पहुंचाने के लिए किया।
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) September 3, 2020
..और आरजेडी की साथी कांग्रेस ने टेक्नोलॉजी को 2G घोटाले के अवसर के रूप में देखा।
भाजपा के लिए टेक्नोलॉजी जनसरोकार का माध्यम बना और कांग्रेस के लिए 'भ्रष्टाचार' का अवसर।
भूपेंद्र ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जन धन आधार योजना के जरिए करोड़ों बैंक खातों में लोगों को हक का लाभ पहुंचाया है. इसके अलावा उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी की साथी कांग्रेस ने टेक्नोलॉजी को 2G घोटाले के अवसर के रूप में देखा है. इस प्रकार भाजपा ने टेक्नोलॉजी को जन सरोकार का माध्यम बनाया इसके विपरीत कांग्रेस ने उसे भ्रष्टाचार का अवसर बनाया है.
तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर निशाना, कहा-बेरोजगारी पर बात करने से डरते क्यों हैं?
जैसे-जैसे बिहार में चुनाव करीब आ रहा है,आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है.आपको बता दें कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर माह में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की जोर शोर से तैयारियां कर रही है. कोरोना के बीच डिजिटल माध्यमों के जरिये सभी पार्टियां अपना प्रचार कर रही हैं.
अन्य खबरें
पटना में गेस्ट टीचरों पर लाठीचार्ज, यूजीसी वेतनमान और नौकरी रेगुलर करने की मांग
तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर निशाना, कहा-बेरोजगारी पर बात करने से डरते क्यों हैं?
पटना एयरपोर्ट से विदेश की उड़ान, मधुबनी पेंटिंग और नालंदा खंडहर की दिखेगी छाप
बिहार STET एडमिट कार्ड जारी, महिला उम्मीदवारों को सेंटर दूर मिलने पर आक्रोश