बिहार को लालू की राजद के 'लालटेन युग' से LED दौर में लाई NDA: भूपेंद्र यादव

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Sep 2020, 8:08 PM IST
  • बुधवार को BJP के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भाजपा की दो दिवसीय मीडिया कार्यशाला का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए उसकी उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने एनडीए सरकार के एलईडी युग से लेकर के आत्मनिर्भर बिहार तक की कईं उपलब्धियों को बताया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव

 पटना. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को बिहार में सत्ताधारी एनडीए की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार लालू यादव की राजद का लालटेन युग देख रहा था, एनडीए उसे उस युग दौर से बाहर निकाल कर एलईडी के युग में लेकर आई है.

भाजपा की दो दिवसीय मीडिया कार्यशाला का वर्चुअल उद्घाटन भूपेंद्र ने लोगों को एनडीए सरकार की उपलब्धियों को बताकर सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने राज्य में हर गांव और घर-घर रोशनी पहुंचाने का काम किया है. साथ ही भूपेंद्र ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार बिहार में रोशनी से रोजगार तक और आत्मनिर्भर बिहार तक का संकल्प लेकर चली है.

भूपेंद्र ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए जन धन आधार योजना के जरिए करोड़ों बैंक खातों में लोगों को हक का लाभ पहुंचाया है. इसके अलावा उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी की साथी कांग्रेस ने टेक्नोलॉजी को 2G घोटाले के अवसर के रूप में देखा है. इस प्रकार भाजपा ने टेक्नोलॉजी को जन सरोकार का माध्यम बनाया इसके विपरीत कांग्रेस ने उसे भ्रष्टाचार का अवसर बनाया है.

तेजस्वी यादव का CM नीतीश पर निशाना, कहा-बेरोजगारी पर बात करने से डरते क्यों हैं?

जैसे-जैसे बिहार में चुनाव करीब आ रहा है,आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है.आपको बता दें कि बिहार में अक्टूबर-नवंबर माह में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की जोर शोर से तैयारियां कर रही है. कोरोना के बीच डिजिटल माध्यमों के जरिये सभी पार्टियां अपना प्रचार कर रही हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें