बिहार चुनाव में बीजेपी की स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव

Smart News Team, Last updated: Wed, 28th Oct 2020, 7:38 PM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी की स्टार प्रचारकों में शामिल केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव.

पटना. केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पाॅजिटिव पाई गई हैं. स्मृति ईरानी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लोगों से अपील कि जो भी उनके संपर्क में आया है अपना कोरोना टेस्ट करा ले.

स्मृति ईरानी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि घोषणा करते समय शब्दों की खोज करना मेरे लिए मुश्किल है. इसलिए यहां मैं इसे सरल रखते हुए कहूंगी कि मैं कोविड पॉजिविट पाई गई हूं और जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे अनुरोध हैं कि वे जल्द से जल्द खुद की जांच करवा लें.

बिहार चुनाव में मुद्दा बना पाकिस्तान, CM योगी बोले- मोदी का काम देख इमरान की नींद हराम

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्टार प्रचारक हैं. हाल ही में वे बिहार चुनाव में प्रचार करने गईं हुईं थीं. उन्होंने गोपालगंज की चुनावी सभा में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो 15 साल आपको याद नहीं, जब किसी एजेंसी का शीशा तोड़कर गाड़ी लूट ले जाती थी और कहा जाता था कि घर में शादी है. तेजस्वी यादव पर उन्होंने कहा था कि जिसने जीवन भर नौकरी नहीं की, वह 10 लाख नौकरी दिलाएगा.

बिहार चुनाव: PM मोदी की पटना रैली में जस्टिस फॉर सुशांत के लगे नारे

आपको बता दें कि केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पहले पांच बिहार चुनाव के पांच बीजेपी स्टार प्रचारक कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं. जिनमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस, बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, स्वास्थ्य मंत्री मगल पांडेय और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे. जिनमें से बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एम्स में भर्ती हुए थे. जिसके बाद उनकी कोरना रिपोर्ट निगेटिव आई.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें