बिहार चुनाव: छतीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा-NDA गठबंधन नही ठगबंधन है
- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता ने कहा कि एनडीए गठबंधन नही ठगबंधन है.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता ने एनडीए पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन नही ठगबंधन है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को कृषि कानूनों पर भी घेरा. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों को सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के खिलाफ बताया.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छतीसगढ़ सरकार कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में बिल पारित करेगी. भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पूंजीपतियों के दबाव में कृषि बिलों को लेकर आई है.
पटना: बिहार चुनाव में मतदान जागरूकता के लिए गंगा रिवर फ्रंट पर जले दिये
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से राज्य को फूटी कौड़ी की मदद नहीं की गई है. केंद्र सरकार की तरफ से सिर्फ पीपीई किट और जांच किट दिया गया. जब केंद्र सरकार कोरोना महामारी से लड़ने में असफल हो गई तो इसे राज्यो पर छोड़ दिया. सीएम भूपेश बघेल ने जीएसटी के बकाया का भुगतान नहीं किए जाने का भी आरोप लगाया है.
सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बाते कही. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की जीत होगी. भूपेश बघेल आज बिहार में महागठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
बिहार चुनाव: राहुल गांधी ने बिहार की जनता से पूछा- मोदी जी के भाषण कैसे लगे?
कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शराब बंदी कानून की समीक्षा की बात नहीं की है. इस पर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. सरकार में आने के बाद हम इसे बेहतर तरीके से लागू करेंगे.
अन्य खबरें
पटना: बिहार चुनाव में मतदान जागरूकता के लिए गंगा रिवर फ्रंट पर जले दिये
बिहार चुनाव से पहले 17 करोड़ कैश और लाखों लीटर शराब बरामद, विदेशी करेंसी भी मिली
बिहार चुनाव: राहुल गांधी ने बिहार की जनता से पूछा- मोदी जी के भाषण कैसे लगे?
बिहार चुनाव: राहुल गांधी का पीएम पर हमला, कहा- PM ने वीर जवानों का किया अपमान