बिहार चुनाव: राहुल गांधी का पीएम पर हमला, कहा- PM ने वीर जवानों का किया अपमान
- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नवादा में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बिहार के नवादा में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया और हमारी 1200 किलोमीटर ज़मीन ली है. जब चीन हमारी ज़मीन के अंदर आया तो हमारे PM ने वीरों का अपमान करते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया. आज कहते हैं कि मैं सिर झुकाता हूं.
#WATCH चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया और हमारी 1200 किलोमीटर ज़मीन ली है। जब चीन हमारी ज़मीन के अंदर आया तो हमारे PM ने वीरों का अपमान करते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया। आज कहते हैं कि मैं सिर झुकाता हूं: नवादा, बिहार में राहुल गांधी pic.twitter.com/iiL1KSWotA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2020
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भारत-चीन गतिरोध के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि जब बिहार के युवा सैनिक शहीद हुए थे, उस दिन प्रधानमंत्री ने क्या किया. बिहार के युवा लद्दाख में अपना खून-पसीना देकर हमारी जमीन की रक्षा करते हैं. उन्होंने कहा, “लद्दाख, जहां हिंदुस्तान की सीमा है और उस सीमा पर बिहार, उत्तर प्रदेश और बाकी प्रदेशों के युवा अपना खून-पसीना एक करके हमारी सीमा और जमीन की रक्षा करते हैं”.
बिहार चुनाव: आज चुनावी रण में उतरेंगे राहुल गांधी, दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी ने पीएम पर अंबानी और अडानी के लिए काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी जी बिहारियों से झूठ मत बोलिए. क्या आपने बिहारियों को नौकरी दी? पिछले चुनाव में पीएम ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, क्या मिला? वे कहते हैं कि मैं सेना, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों के सामने अपना सिर झुकाता हूं. जब वह घर पहुंचते हैं, तो वह केवल अंबानी और अडानी के लिए काम करते हैं.
बिहार चुनाव: PM मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- अब लालटेन के जमाना गईल
प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी और सीएम नीतिश कुमार पर हमाला बोला. उन्होंने कहा कि पलायन कर रहे मजूदरों की मदद नरेंद्र मोदी की सरकार ने नहीं किया. यह सच्चाई है.राहुल गांधी ने कहा कि इस बार बिहार नरेंद्र मोदी और नीतिश कुमार को सही जवाब देगा.
अन्य खबरें
बिहार चुनाव: PM मोदी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- अब लालटेन के जमाना गईल
पटना सर्राफा बाजार में गिरावट के साथ खुले सोना चांदी के दाम, क्या है आज का मंडी
BPSC 65th Mains 2020: बीपीएससी ने जारी की शेड्यूल, 25 नवंबर से परीक्षा
बिहार चुनाव: आज चुनावी रण में उतरेंगे राहुल गांधी, दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित