दानापुर विधानसभा सीट: आशा देवी पांचवी बार भी जीतेंगी! या आएगा कहानी में नया मोड़
- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होगा. दानापुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आशा देवी पिछले पांच चुनावों से जीत रही हैं लेकिन बिहार चुनाव 2020 में आरजेडी के रीतलाल से उनकी टक्कर है.

बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को समाप्त हो चुका है। अब दूसरे चरण के मतदान की तैयारी जोरों पर है. इस बीच दानापुर विधानसभा सीट पर भी 3 नवंबर को ही मतदान होना है. इस विधानसभा सीट पर मुख्य लड़ाई राजद के रीतलाल यादव और भाजपा की आशा देवी के बीच बताई जा रही है. इस सीट के मौजूदा विधायक भाजपा की आशा देवी ही हैं. इसके अलावा रालोसपा के दीपक कुमार भी इस सीट से चुनावी मैदान में हैं.
क्या है वोटिंग समीकरण?
दानापुर विधानसभा में कुल 3.45 लाख वोटर हैं। जिसमें 1.81 लाख यानि 52.66 प्रतिशत पुरुष और 1.62 लाख यानि 46.93 प्रतिशत महिला वोटर हैं। इस सीट पर पिछले विधानसभा में 51.98 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यादव वोटर अहम भूमिका में बताए जा रहे हैं। जबकि पासवान, रविदास, मुस्लिम और राजपूत वोटरों की संख्या भी ठीक-ठाक है।
क्या रहा है दानापुर विधानसभा सीट का इतिहास?
2015 के नतीजे: 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा की आशा देवी ने राजद के राजकिशोर यादव को 5,209 वोटों से हरा दिया था। 2015 में आशा देवी लागातर चौथी बार विधायक चुनी गई थीं.
फतुहा विधानसभा सीट: आरजेडी और बीजेपी के बीच दिख रही है कांटे की टक्कर
दानापुर विधानसभा सीट बिहार के पटना जिले का हिस्सा है। यहां अब तक कुल 17 बार विधानसभा चुनाव हुआ है, जिसमें से सबसे ज्यादा पांच बार भाजपा, पांच बार कांग्रेस और दो-दो बार जनता दल और राजद के प्रत्याशी विधायक चुने गए हैं। इसके अलावा अन्य दलों के प्रत्याशी भी एक-एक बार चुनाव जीत चुके हैं.
इस बार देर से आएगा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का रिजल्ट, जानिए वजह
तीन चरणों में होना है चुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
बिहार में इस बार कुल तीन चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हो चुका है, जिसमें कुल 53.54 प्रतिशत वोटिंग हुई है। अब दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे एवं आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। अब दूसरे चरण का चुनाव नजदीक है और प्रचार-प्रसार भी तेजी पर है। दूसरे चरण में कुल 94 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। इन सभी सीटों के लिए तमाम पार्टियों के बड़े से लेकर छोटे नेता तक जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। सभी चरणों के चुनाव के बाद 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।
अन्य खबरें
CM नीतीश को शिकायती पत्र भेजकर बोले चिराग-चुनाव में JDU के नेता कर रहे निजी हमले
फुलवारीशरीफ विधानसभा सीट: कौन बनेगा विधायक, क्या कहता है चुनावी गणित?
मनेर विधानसभा सीट: कौन बनेगा विधायक, क्या है जमीनी हकीकत?
बिहार चुनाव: दूसरे चरण में तेजस्वी समेत इन दिग्गजोंं के बेटे-बेटियां मैदान में