एग्जिट पोल में बिहार में तेजस्वी यादव की बहार, पीछे रह गए नीतीश कुमार
- बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स में तेजस्वी यादव की बहार नजर आ रही है. वहीं सीएम नीतीश कुमार को झटका लगता हुआ दिख रहा है. जानिए किसकी बन सकती है सरकार, क्या कहते हैं एग्जिट पोल के नतीजे.

B बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सामने आए एग्जिट पोल्स में महागठबंधन के तेजस्वी यादव एनडीए के नीतीश कुमार पर भारी साबित होते नजर आ रहे हैं. अधिकतर एग्जिट पोल में बिहार में राजद-कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान बता रहे हैं जबकि बीजेपी-जेडीयू नुकसान में जाती हुई नजर आ रही है.
जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में तेजस्वी के महागठबंधन को 139 से161 सीट, नीतीश की एनडीए को 69 से 91 सीट और लोजपा को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है.
बिहार एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार के आसार
टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में आरजेडी को सबसे ज्यादा सीट मिल रही है. महागठबंधन को 44 फीसदी सीट मिलने का अनुमान है, एनडीए का 34 फीसदी सीटों पर जीतने का अनुमान है और अन्य को 22 फीसदी सीट मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाउ- सी वोटर के एग्जिट पोल में एनडीए को 116 सीट, महागठबंधन को 120 सीट, लोजपा को एक सीट और अन्य के खाते में 6 सीटें मिलने के अनुमान हैं.
अन्य खबरें
बाइक लूटेरों ने भरे बाजार 11वीं के छात्र को मारी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात
बिहार चुनाव: कब, कहां, कैसे देख सकते हैं एक्जिट पोल से जुड़ी लाइव अपडेट
पटना: STF ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से पकड़ा 25 हजार का इनामी बदमाश
बिहार एक्जिट पोल 2015 में फेल, क्या 2020 चुनाव में पास होंगे सीट सर्वे