बिहार चुनावः JDU ने की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, CM नीतीश कुमार समेत 30 स्टार प्रचारक
- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जदयू ने अपनी पार्टी के 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बशिष्ठ नाराण शामिल हैं.

पटना. भाजपा के बाद एनडीए की गठबंधन पार्टी जदयू ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बशिष्ठ नारायण और आरपी सिंह शामिल हैं. इसके अलावा जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी अपने 15 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.
जेडीयू ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. जिसे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खां ने चुनाव आयोग को सौंप दी है. जेडीयू के स्टार प्रचारकों की सूची को मीडिया में पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने जारी किया.
बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM मोदी समेत ये 30 प्रचारक
जेडीयू के स्टार प्रचारकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, सांसद राजीव रंजन सिंह ललन, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चैधरी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव सहमंत्री संजय झा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, सुनील कुमार, सांसद गिरिधारी यादव, सांसद विजय कुमार मांझी, छात्र जदयू प्रभारी व पूर्व एमएलसी प्रो. रणवीर नंदन और अन्य जदयू के स्टार प्रचारक होंगे.
बिहार चुनाव: BJP ने दूसरे चरण के उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट
वहीं जीतनराम मांझी की हम ने भी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 15 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर कर दी है. हम के स्टार प्रचारकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष भागवत लाल वैश्यंत्री और प्रधान महासचिव संतोष कुमार सुमन शामिल होंगे.
पटना में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने चार में से तीन को पकड़ा, चौथे की तलाश जारी
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. बिहार चुनाव तीन चरण में होने हैं. पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी. बिहार में एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है.
अन्य खबरें
पटना: चुनाव के लिए बनी मेडिकल किट के गुणवत्ता की प्रधान सचिव ने की जांच
पटना में नए 292 और मुजफ्फरपुर में 24 कोरोना केस, जानें बिहार का हाल
पटना: इस बार दुर्गा पूजा पर नहीं बिकेंगे मुकुट व साजो सज्जा के सामान
बिहार चुनाव: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM मोदी समेत ये 30 प्रचारक