पटना साहिब विधानसभा सीट: बीजेपी लगातार सातवीं बार दर्ज करेगी जीत या बदलेगी हवा
- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग 3 नवंबर को होगी. जबकि 7 नवंबर को तीसरे और आखिरी चरण के चुनाव के बाद 10 नवंबर को परिणामों की घोषणा होगी.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हुआ है जबकि दूसरा चरण 3 नवंबर और तीसरा और आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. फिलहाल दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां जोरों पर है. इस बीच पटना साहिब विधानसभा सीट पर भी 3 नवंबर को ही मतदान होना है. इस बार इस विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा और भाजपा के नंद किशोर यादव के बीच दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही रालोसपा के जेपी वर्मा भी इस सीट से चुनावी रण में उतरे हैं. बता दें कि इस सीट के मौजूदा विधायक भारतीय जनता पार्टी के नंद किशोर यादव हैं.
अगर इस विधानसभा चुनाव सीट के चुनावी इतिहास की बात करें तो 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के नंद किशोर यादव ने आरजेडी के संतोष मेहता को को 2,792 वोटों के अंतर से हराया था. बता दें कि नंद किशोर यादव ने लगातार छठवीं बार यहां से जीत दर्ज की थी. गौरतलब है कि 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी. जबकि इससे पहले इस सीट का ज्यादातर हिस्सा पटना पूर्वी में लगता था. वर्तमान में पटना साहिब विधानसभा सीट बिहार के पटना जिले का ही हिस्सा है.
कुम्हरार विधानसभा सीट: क्या बीजेपी लगाएगी जीत का हैट्रिक या बदलेंगे समीकरण ?
वहीं हार-जीत के समीकरणों की बात करें तो पटना साहिब विधानसभा में कुल 3.51 लाख मतदाता हैं. जिसमें 1.84 लाख यानि 52.4 प्रतिशत पुरुष और 1.67 लाख यानि 47.5 प्रतिशत महिला मतदाता हैं. वहीं अगर इस सीट के जातीय समीकरण पर नजर डालें तो यादव और कोइरी वोटर अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही मुस्लिम मतदाता भी ठीक-ठीक संख्या में मौजूद हैं.
अन्य खबरें
इस बार देर से आएगा बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का रिजल्ट, जानिए वजह
कुम्हरार विधानसभा सीट: क्या बीजेपी लगाएगी जीत का हैट्रिक या बदलेंगे समीकरण ?
पटना: दूसरे चरण के मतदान के लिए रवाना हुईं EVM मशीनें, 9 सीटों पर होगा मतदान
बख्तियारपुर विधानसभा सीट: कौन बनेगा विधायक, क्या कहते हैं जातीय समीकरण?