तेजस्वी को मिला चिराग का साथ, RJD के बाद LJP भी कोरोना काल में नहीं चाहती चुनाव

Smart News Team, Last updated: Fri, 10th Jul 2020, 7:24 PM IST
  • कोरोना वायरस संकट के बीच इस साल के अंत यानी अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं।
चिराग पासवान (फाइल फोटो)

कोरोना वायरस संकट के बीच इस साल के अंत यानी अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। मगर राजद नेता तेजस्वी यादव के बाद अब लोजपा प्रमुख चिराग पासवान भी चुनाव टालने के पक्ष में नजर आ रहे हैं। चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव के नाम पर बड़ी आबादी को खतरे में झोंकना ठीक नही है। सरकार भी वित्तीय परेशानी में है। चुनाव के खर्चे का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। आयोग को इन बातों पर ध्यान देकर फैसला लेना चाहियेविदेशी कॉल गर्ल सेक्स रैकेट की दलाल रोशनी बोली- जुबान खुली तो बेनकाब होंगे कई

उन्होंने ट्वीट किया, 'कोरोना के प्रकोप से बिहार ही नहीं पूरा देश प्रभावित है। कोरोना के कारण आम आदमी के साथ साथ केंद्र व बिहार सरकार का आर्थिक बजट भी प्रभावित हुआ है। ऐसे में चुनाव से प्रदेश पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों ने इस विषय पर चिंता जताई है।'

विदेशी कॉल गर्ल सेक्स रैकेट की दलाल रोशनी बोली- जुबान खुली तो बेनकाब होंगे कई

एक और ट्वीट में उन्होंने कहा 'चुनाव आयोग को भी इस विषय पर सोच कर निर्णय लेना चाहिए। कहीं ऐसा ना हो कि चुनाव के कारण एक बड़ी आबादी को ख़तरे में झोंक दिया जाए। इस महामारी के बीच चुनाव होने पर पोलिंग पर्सेंटेज भी काफ़ी नीचे रह सकते हैं, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।'

नीतीश पर चिराग पासवान के स्टैंड से बिफरी JDU, संभलकर बोलने की दी नसीहत

दरअसल, बीते दिनों राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी चुनाव को टालने की वकालत की थी। तेजस्वी ने कहा कि कोरोना की वजह से फिलहाल चुनाव कराना सही फैसला नहीं होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार चुनाव की तैयारी में जुटी है, मगर लाशों के ढेर पर चुनाव कराना ठीक नहीं है। तेजस्वी ने कहा था कि बिहार के लोग कोरोना से मर रहे हैं, मगर पता नहीं नीतीश कुमार को किस बात की जल्दबाजी है कि वह बिहार में चुनाव करवाना चाहते हैं।

पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन कॉल गर्ल समेत दलाल गिरफ्तार

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें