बिहार चुनाव: PM मोदी ने लिखा जनता को पत्र- बेहतर सरकार के लिए NDA को दें वोट

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Nov 2020, 9:23 PM IST
  • बिहार की जनता के नाम इस पत्र में उन्होंने जनता को एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व बिहार में एक बार फिर से सरकार बनाने की अपील की है. इस दौरान  उन्होंने बिहार सरकार के द्वारा किये गए विकास कार्यों पर भी चर्चा की है.
बिहार विधानसभा चुनाव में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम पत्र लिखा है.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पत्र लिखा है. बिहार की जनता के नाम इस पत्र में उन्होंने जनता को एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व  बिहार में एक बार फिर से सरकार बनाने की अपील की है. इस दौरान  उन्होंने बिहार सरकार के द्वारा किये गए विकास कार्यों पर भी चर्चा की है. 

प्रधानंमंत्री ने इस पत्र के माध्यम से कहा कि साल 2005 के बाद से बिहार के महौल कुछ बदलाया है. बिहार के नव-निर्माण की प्रक्रिया भी की शुरुआथ हुई. प्रदेश में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून का राज आया जो किये सामाजिक और आर्थिक संपन्नता के लिए अनिवार्य हैं. बिहार को ये दोनों महत्त्वपूर्ण चीजें एनडीए ने ही दी है . प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के संकल्प के आधार पर बिहार में अच्छा शासन देने के लिए कटिबद्धता दिखाई.

बिहार के लोगों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाताओं के जोश को देखते हुए हम में भी अधिक उत्साह पैदा हुआ जिसने हमें अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया है. बिहार के  युवा, बुजुर्ग, गरीब, किसान या कोई भी वर्ग हो वो लोग आशीर्वाद देने के लिए सामने आ रहे हैं वो हमें आधुनिक बिहार की शानदार तस्वीर दिखाता है. 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें