बिहार चुनाव:पुष्पम प्रियम चौधरी की प्लुरल्स की 40 सीटो पर कैंडिडेट की लिस्ट जारी
- प्लुरल्स पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. आने वाले 24 से 36 घंटों में पहले चरण की बाकी 31 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. पुष्पम प्रिया चौधरी मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगी.

पटना: बिहार की राजनीति में पहली बार कदम रखने वाली प्लुरल्स पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर उम्मीदवारों के लिस्ट के बारे में जानकारी दी है. पुष्पम प्रिया चौधरी मधुबननी जिले की बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरेंगी. मालूम हो कि विधानसभा चुनाव 2020 के लिए सभी दलों की तरफ से उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा रही है.
प्लुरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर मैं बिहार की जीवनदायिनी गंगा के उत्तर तट मिथिला में कला, संस्कृति, भाषा और समरसता के केंद्र मधुबनी जिले की बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से प्लुरल्स की उम्मीदवार होऊंगी. इसके अलावा पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने ट्वीट में बताया कि पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. बची हुई 31 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा आने वाले 24 से 36 घंटों में की जाएगी.
प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के 40 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। शेष 31 की घोषणा अगले 24-36 घंटे में की जाएगी। प्लुरल्स के सभी घोषित प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएँ। चलिए बिहार बदलने की शुरुआत करते हैं। #सबकाशासन pic.twitter.com/Obt3fFeLDv
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 4, 2020
बिहार चुनाव: NDA सीट बंटवारे के बाद BJP की 121 सीटों की लिस्ट जारी
बता दें कि बिहार विधान चुनाव 2020 में महज कुछ ही हफ्ते बचे हैं. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर 2020 को हैं. चुनाव तीन चरण में संपन्न होंगे. वहीं चुनाव परिणाम की घोषणा 10 नवंबर 2020 को की जाएगी. मालूम हो कि महागठबंधन और एनडीए की तरफ से सीट बंटवारे का ऐलान हो चुका है. लोजपा ने जहां बिहार में एनडीए से नाता तोड़ लिया है. तो वहीं हम और वीआईपी एनडीए में चले गए हैं.
अन्य खबरें
बिहार चुनाव: NDA सीट बंटवारे के बाद BJP की 121 सीटों की लिस्ट जारी
LJP के चिराग पर बोले सुशील मोदी- रामविलास पासवान ठीक होते तो ये स्थिति नहीं होती
बिहार चुनाव में NDA गठबंधन में बंट गई सीट: JDU और हम 122, VIP संग BJP 121
बिहार चुनाव में JDU ज्यादा सीट जीते या BJP, CM नीतीश ही बनेंगे: सुशील मोदी