लोजपा प्रवक्ता बोले- चिराग पासवान NDA में ही हैं, CM नीतीश नहीं, BJP का चाहिए
- बिहार चुनाव 2020 नतीजों की मतगणना के बीच चिराग पासवान की लोजपा ने कहा है कि वो अभी एनडीए का हिस्सा है बस बिहार में सीएम नीतीश कुमार नहीं बीजेपी का चाहिए.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणामों में वोटो की गिनती शुरू होने के बाद आए रूझानों में बीजेपी-जेडीयू नीत एनडीए बढ़त बनाए हुए है जबकि राजद-कांग्रेस का महागठबंधन पिछड़ता नजर आ रहा है. काउंटिंग में लोजपा के प्रत्याशी भी 8 से 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं. इस बीच लोजपा के प्रवक्ता ने नतीजों के बाद की स्थिति को लेकर बयान दिया है.
चिराग पासवान की लोजपा के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा है कि पार्टी कभी एनडीए से अलग नहीं हुई थी, हम हमेशा एनडीए के साथ है. हम बस मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को बदलना चाहते हैं.
बिहार में फिर एग्जिट पोल फेल, नीतीश या तेजस्वी सरकार, क्या चिराग किंगमेकर बनेंगे
मालूम हो कि चिराग पासवान ने सीट बंटवारे से नाराज होकर बिहार में एनडीए से बाहर निकलने का फैसला किया था. हालांकि, वे लगातार कहते रहे कि उन्होंने सिर्फ बिहार एनडीए में जेडीयू से गठबंधन तोड़ा है लेकिन वे बीजेपी से अलग नहीं हो रहे हैं. वहीं चिराग पासवान ने प्रचार के दौरान यह भी कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार सीएम नहीं बनेंगे और बीजेपी व लोजपा मिलकर सरकार बनाएगी.
बता दें कि काउंटिंग शुरू होने के बाद शुरुआती रूझानों में तेजस्वी यादव के महागठबंधन ने शानदार बढ़त बनाई हुई थी लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनती होती रही, वैसे-वैसे रूझानों में तेजस्वी का महागठबंधन पिछड़ता जा रहा है. 12 बजे तक चुनाव आयोग के आधिकारिक रूझानों में एनडीए 127 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी 101 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
अन्य खबरें
बिहार में फिर एग्जिट पोल फेल, नीतीश या तेजस्वी सरकार, क्या चिराग किंगमेकर बनेंगे
भोजपुर की 7 विधानसभाओं से 98 उम्मीदवार मैदान में, सभी को फैसले का इंतजार
परिवहन मंत्री सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर...फैसला बस कुछ चंद घंटों में
बिहार चुनाव रिजल्ट आने से पहले चिराग ने LJP उम्मीदवारों को दिए दिशानिर्देश