बिहार विधानसभा चुनाव: राजद का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च, नया नारा- तेजस्वी भव:

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Oct 2020, 6:27 PM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने चुनावी कैंपेन सॉन्ग ‘’इस बार तेजस्वी तय है'' लान्च कर दिया है. साथ ही राजद ने चुनाव के लिए बिहार तेजस्वी भव का नारा दिया है.
बिहार विधानसभा चुनाव: राजद का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च, नया नारा- तेजस्वी भव:

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने चुनावी कैंपेन सॉन्ग ‘’इस बार तेजस्वी तय है'' लान्च कर दिया है. साथ ही राजद ने चुनाव के लिए बिहार तेजस्वी भव का नारा दिया है. पार्टी ने एक प्रचार फिल्म भी बनाई है जिसमें वर्तमान सरकार की कमियां गिनाते हुए नया बिहार का वादा किया गया है. 

गौरतलब है कि मंगलवार से पार्टी नेता तेजस्वी यादव समस्तीपुर जिले से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. इससे पहले सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद मनोज झा ने राजद के कैंपेन सांग को लांच किया. इसके साथ ही आरजेडी ने चुनाव के लिए 'बिहार तेजस्‍वी भव' का नारा दिया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस हुई जिसमें मनोज झा ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.

पार्टी प्रवक्ता मनोज झा ने शिक्षा-रोजगार और कोरोना जैसे मुद्दों पर नीतीश सरकार को विफल बताया. राजद के कैंपेन सॉन्ग में 'तेजस्वी भव: बिहार' गाने में नीतीश सरकार की कार्यशैली पर कई सवाल उठाए गए हैं. और सरकार को जनता को राहत देने में नाकाम बताया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें