बिहार विधानसभा चुनाव: राजद का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च, नया नारा- तेजस्वी भव:
- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने चुनावी कैंपेन सॉन्ग ‘’इस बार तेजस्वी तय है'' लान्च कर दिया है. साथ ही राजद ने चुनाव के लिए बिहार तेजस्वी भव का नारा दिया है.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने चुनावी कैंपेन सॉन्ग ‘’इस बार तेजस्वी तय है'' लान्च कर दिया है. साथ ही राजद ने चुनाव के लिए बिहार तेजस्वी भव का नारा दिया है. पार्टी ने एक प्रचार फिल्म भी बनाई है जिसमें वर्तमान सरकार की कमियां गिनाते हुए नया बिहार का वादा किया गया है.
गौरतलब है कि मंगलवार से पार्टी नेता तेजस्वी यादव समस्तीपुर जिले से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. इससे पहले सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद मनोज झा ने राजद के कैंपेन सांग को लांच किया. इसके साथ ही आरजेडी ने चुनाव के लिए 'बिहार तेजस्वी भव' का नारा दिया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस हुई जिसमें मनोज झा ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.
किसानों, व्यापारियों, मजदूरों और जरूरतमंदों की मुस्कान लौटाएंगे। युवाओं के लिए रोजगार लाएंगे। महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा, शिक्षकों का सम्मान सुनिश्चित करेंगे, हर बिहारवासी को बराबरी का हक़ दिलाएंगे।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 12, 2020
हमारा प्रण - एक सुखी, समृद्ध बिहार बनाएंगे।
हैं तैयार! तेजस्वी भवः बिहार pic.twitter.com/Hwk3Cc7Gmy
पार्टी प्रवक्ता मनोज झा ने शिक्षा-रोजगार और कोरोना जैसे मुद्दों पर नीतीश सरकार को विफल बताया. राजद के कैंपेन सॉन्ग में 'तेजस्वी भव: बिहार' गाने में नीतीश सरकार की कार्यशैली पर कई सवाल उठाए गए हैं. और सरकार को जनता को राहत देने में नाकाम बताया गया है.
अन्य खबरें
नीतीश सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन, राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार
पटना सर्राफा बाजार में लौटी रौनक, सोने व चांदी के दाम बढ़े
बिहार चुनाव: NDA की जीत के लिए CM नीतीश कुमार आज से शुरू करेंगे वर्चुअल रैली
शराब के नशे में 3 अरेस्ट, पुलिस को देखकर छत से कूदी महिला, उड़ी गैंगरेप की अफवाह