बिहार चुनाव: मतगणना कल, सुबह 9 बजे से रुझान आने हो जाएंगे शुरू, 3 बजे से रिजल्ट
- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की सभी 243 सीटों पर 10 नवंबर को सुबह 9 बजे से परिणामों का रुझान आने शुरू हो जाएंगे. वास्तविक रिजल्ट तीन बजे के बाद से आने शुरू हो जाएंगे.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की सभी 243 सीटों पर 10 नवंबर को रिजल्ट आएंगे. सुबह 9 बजे से परिणामों का रुझान आने शुरू हो जाएंगे. वहीं, वास्तविक रिजल्ट तीन बजे के बाद से आने शुरू हो जाएंगे. राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र को बनाया गया हैं. यहां पर वोटों की गिनती होगी. मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी.
चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना केंद्रों में निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी की तैनाती की गई है. साथ ही सभी केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर की भी तैनाती की गई है. चुनाव आयोग के मुताबकि, एक हॉल में सात टेबुल पर मतगणना की जाएगी. इसी तरह दूसरे हॉल में भी सात टेबुल पर मतगणना की प्रक्रिया की जाएगी.
बिहार चुनाव मतगणना के दिन रहेगी कड़ी सुरक्षा, हर्ष फायरिंग पर भी रहेगी नजर
बता दें कि इससे पहले एक हॉल में 14 टेबुल लगते थे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण एक हॉल में 7 टेबुल को रखे जाएंगे. मतगणना केंद्रों पर मुख्य हॉल में निर्वाची पदाधिकारी एवं दूसरे हॉल में सहायक निर्वाची पदाधिकारी की तैनाती की गई है.
बिहार में वोटों की गिनती और चुनावी नतीजों से पहले EVM पर पार्टियों का पहरा
इस बार मतगणना की प्रक्रिया में पहले से 4 घंटे ज्यादा लग सकते हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार राज्य में कुल 1 लाख 6 हजार मतदान केंद्र बनाए गए थे. साथ ही ईवीएम की संख्या भी बढ़ाई गई थी. सूत्रों ने बताया कि पहले 12 घंटे में मतगणना की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती थी, इस बार 16 से 18 घंटे तक लग सकते हैं.
अन्य खबरें
बिहार चुनाव मतगणना के दिन रहेगी कड़ी सुरक्षा, हर्ष फायरिंग पर भी रहेगी नजर
बिहार चुनाव: जोकिहाट मतदान केन्द्र में चुनाव सिंबल के साथ पहुंचा प्रत्याशी, FIR
बिहार चुनाव: कांग्रेस की दिल्ली टीम पर जीत का सेहरा सजेगा या हार का ठीकरा फूटेगा
बिहार चुनाव: ईवीएम मशीन जमा कराने को देर रात तक गहमागहमी, 10 नवंबर को मतगणना