बिहार चुनावः दूसरे चरण में 54.44 फीसदी वोट पड़े, 1463 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में बंद

Smart News Team, Last updated: Tue, 3rd Nov 2020, 9:54 PM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर 54.44 फीसदी वोट पड़े. तेजस्वी यादव और तेज प्रताप समेत 1463 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हुआ.
बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 54.44 फीसदी वोट पड़े.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को हुआ. 17 जिलों की 94 सीटों पर 54.44 फीसदी मतदान हुआ. इसमें मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा 59.98 फीसदी मतदान दर्ज हुआ. वहीं पटना में में सबसे कम 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं चनपटिया विधानसभा में सबसे ज्यादा 63.62 प्रतिशत वोट पड़े और दीघा विधानसभा में सबसे कम 34.50 फीसदी वोटिंग हुई.

बिहार चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद राजद के तेजस्वी यादव, तेज प्रताप समेत 1463 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण में चार दर्जन से अधिक बूथों पर ईवीएम में खराबी आने से वोटिंग शुरू होने में देरी हुई. वहीं कुछ जगहों पर ईवीएम को तोड़ने और हंगामे भी हुआ. जिसे जल्दी ही सुलझाकर वोटिंग शुरू की गई.

दूसरे फेज की वोटिंग के बाद महागठबंधन का 65 सीट जीतने का दावा, NDA ने कहा-हम जीतेंगे

दूसरे चरण की वोटिंग में दो बीएएसफ समेत तीन लागों की मौत हो गई. सुरक्षा के दौरान तैनात दोनों बीएसएफ जवानों की मौत हाॅर्ट अटैक आने से हुई. वहीं सारण के बहादुरगांव में वोट देने के लिए पहुंची 70 वर्षीय महिला लाइन में लगी थी. अचानक बेहोश होने से वो गिर पड़ीं. जिन्हें बाद में मृत घोषित कर दिया.

दूसरे चरण की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, जिंदा को मृत बना दिया और मरे को मतदाता

दूसरे चरण में मतदाताओं के हिसाब से पीरपैंती सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र रहा. इस विधानसभा में शाम 5 बजे तक 53.20 फीसदी मतदान हुआ. वहीं सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र बेगूसराय के चेरिया बेरियापुर रहा. जहां शाम 5 बजे तक 56.62 फीसदी वोट पड़े. दूसरे चरण में 86 विधानसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक और 8 विधानसभा सीटों पर 4 बजे तक वोट पड़े.

बिहार चुनावः मधुबनी चुनावी सभा में CM नीतीश कुमार पर फेंकी प्याज तो बोले- और फेंको

आपको बता दें कि दूसरे चरण में सबसे ज्यादा उम्मीदवार राजद के 56 प्रत्याशी मैदान में रहे. वहीं लोजपा के 52, बीजेपी के 46, जदयू के 43, रालोसपा के 36, बसपा से 33, राकंपा के 29, कांग्रेस के 24, माकपा और भाजपा के 4-4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें