बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग, पटना में 1 बजे तक 31.4 प्रतिशत मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में पटना की 9 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गया है.
दानापुर में 3 बजे तक 42.15 प्रतिशत मतदान
दानापुर के मतदाता 3 बजे तक 42.15 प्रतिशत मतदान चुके हैं
फतुहा में 3 बजे 47.20 प्रतिशत पर डाले गए वोट
फतुहा में 3 बजे 47.20 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
पटना साहिब में 39.50 प्रतिशत मतदान
पटना साहिब में 39.50 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है.
फुलवारी में 3 बजे तक 46.76 प्रतिशत वोटिंग
फुलवारी में 3 बजे तक 46.76 प्रतिशत वोट डल चुके हैं.
मनेर में दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग
मनेर में दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग हुई, मनेर में 54.80 मतदाताओं ने मतदान किया.
कुम्हरार मे 3 बजे तक 27.91 प्रतिशत वोट डले
कुम्हरार मे 3 बजे तक 27.91 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट
बांकीपुर में 3 बजे 29.12 प्रतिशत मतदान
बांकीपुर में 3 बजे 29.12 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है
दिघा में दोपहर 3 बजे 29.67 प्रतिशत लोगों ने मतदान कर दिया
दिघा में दोपहर 3 बजे 29.67 प्रतिशत लोगों ने मतदान कर दिया
बक्खतियारपुर में दोपहर 3 बजे तक 51.48 प्रतिशत वोटिंग
बक्खतियारपुर में दोपहर 3 बजे तक 51.48 प्रतिशत वोटिंग
कॉमर्स कॉलेज में वोटिंग करते मतदाता

मतदान के बाद सेल्फी लेते युवा

दानापुर में वोटिंग का बहिष्कार
दानापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 198 और 200 पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा दिया है 198 बूथ संख्या प्राथमिक विद्यालय चांदमारी दानापुर तथा 200 क्रमिक मध्य विद्यालय लोदीपुर पूर्वी भाग
1 बजे तक 31.4 प्रतिशत मतदान
1 बजे तक जिले में पड़े 31.4 प्रतिशत वोट
आईजी रेंज पटना संजय सिंह ने भी पत्नी के साथ किया मतदान

वोट देने पहुंचे शत्रुघन सिन्हा साथ में उनकी पत्नी और बेटा लव सिन्हा

परसा में पिता चंद्रिका राय को वोट देकर निकलतीं लालू यादव की बहू ऐश्वर्या व परिवार के लोग

लोक गायिका शारदा सिन्हा ने डाला वोट

वीमेंस कॉलेज में वोट देकर आए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पत्नी माया शंकर

एक ही परिवार के सोलह लोग जीसस मेरी कान्वेंट स्कूल जमाल रोड में बूथ संख्या 136 पर मतदान करने पहुंचे

आशियाना नगर मोड़ के पास दो गुटों में मारपीट
आशियाना नगर मोड़ के पास दो गुटों में मारपीट की सूचना आई. शास्त्री नगर थाने में एक प्रत्याशी के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वोटरों पर दबाव बनाने का मामला बताया जा रहा है.
राजभवन बूथ पर वोट के बाद निशान दिखाते सीएम नीतीश कुमार

दानापुर विधानसभा के 198 मतदान केन्द्र पर वोट का बहिष्कार

दानापुर विधानसभा के 198 मतदान केन्द्र पर वोट का बहिष्कार. सेना द्वारा बंद किए गए लोदीपुर चांदमारी मार्ग के विरोध में बहिष्कार.
कुम्हरार के बूथ में ईवीएम खराब
कुम्हरार विधान सभा क्षेत्र कें मुसल्लहपुर के बूथ संख्या 219, 233 क और 234 क ईवीएम में आई थी तकनीकी खराबी, आधे घंटे बाद हुआ ठीक.
गंगा देवी कॉलेज में बने सशक्त मतदान केंद्र पर नहीं दिख रहा मतदाताओं का उत्साह

ट्रेनिंग स्कूल सुल्तानगंज महेन्द्रू पटना में मतदान कर चुकी महिलाएं

महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र

तेजस्वी ने पूछा पीएम कैसे कर रहे चुनाव प्रचार

मतदान करने के बाद केंद्र से बाहर निकल तेजस्वी ने कहा कि पीएम को पत्र लिखा पूछा है कि आखिर कैसे वे कर रहे मतदान के दौरान चुनाव प्रचार. उन्होंने वोटरों से भारी संख्या में मतदान कर बदलाव वाली सरकार लाने की अपील की.
बिहार की जनता ने दिया है तेजस्वी को आशीर्वाद:राबड़ी देवी

पढ़ाई, लिखाई, सिंचाई, कार्रवाई और सुनवाई वाली सरकार चुनें वोटर: तेजस्वी

तेजस्वी के साथ वोट डालने पहुंची राबड़ी देवी

राबड़ी देवी पहुँची वेटनरी कॉलज ग्राउंड में मतदान करने

9 बजे तक 9.27 प्रतिशत मतदान
9 बजे तक 9.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. वोटिंग के लिए लोगों की लाइन लगी है.
डॉक्टर सी पी ठाकुर ने डाला वोट

शेखपुरा में मतदान के लिए कतार में खड़े लोग

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सुनसान पारा बाली रोड

सुबह 8 बजे 4 प्रतिशत वोट डले
सुबह 8 बजे तक पटना में 4 प्रतिशत वोट डले हैं.
लोगों को नहीं मिल रहा बूथ
लोग अपने बूथ को खोज रहे हैं. बूथ ना मिलने पर लोग परेशान हो रहे हैं.
मनोरम हाई स्कूल में 5 प्रतिशत वोटिंग

स्कूल में बुजुर्ग वोट करने आते हुए

पर्ची के लिए सहायता केंद्र खुला

फतेहपुर पर मतदाताओं की लाइन

रक्छिता राज ने बूथ 26 पर पहली बार वोट डाला

फुलवारीशरीफ विधानसभा मतदान केंद्र पर ईवीएम हुई खराब
फुलवारीशरीफ विधानसभा के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी की शिकायत आई थी. जिसे दूर कर दिया गया और वहां मतदान शुरू हो गया है.
मनेर विधानसभा के इंद्र सिंह उच्च विद्यालय में सामाजिक दूरी कायम रखते हुए मतदान जारी

दीघा के बूथ नंबर 145 पर बच्चों के लिए भी खेलने की सुविधा

सुशील कुमार मोदी ने डाला वोट

रंगोली से मतदाता का स्वागत
_1604372312753.jpeg)
बैरिया में मतदान केंद्र पर लगी लाइन

दानापुर विधान सभा के दाऊदपुर

राजकीय मदरसा साइंस कॉलेज, यहां 12 बूथ हैं

दयानंद हाई स्कूल में पहुंचे वोटर

फतुहा विधानसभा की बैरिया में मतदान के लिए भीड़ लगी

बोरिंग रोड पर मतदान केंद्र में घुसने से पहले सैनेटाइजेशन प्रक्रिया
_1604372074950.jpeg)
सेनेटाइज और मास्क के साथ मतदान केंद्र में प्रवेश

पटना गया मोड़ का हाल, नहीं चल रहे ऑटो, यात्री परेशान

पटना मुस्लिम हाई स्कूल, अशोक राजपथ पर अभी मतदाता की संख्या बहुत कम

मनेर विधान सभा शेरपुर पर लगी लाइन

मनेर विधान सभा के शेरपुर मिडिल स्कूल बूथ पर वोटरों की भीड़

पटना में इन 9 सीटों पर वोटिंग शुरू
पटना साहिब, फुलवारी, बख्तियारपुर, बांकीपुर, दानापुर, दिघा, फतुहा, कुम्हरार और मनेर विधानसभा सीट पर पटना में वोटिंग हो रहा हैं.
अन्य खबरें
2 नवंबर : पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
1 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
31 अक्टूबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
पटना में 54.64 फीसदी वोट पड़े, पालीगंज में विरोध के बाद 53 प्रतिशत मतदान हुआ