पटना: बिहार चुनाव में मतदान जागरूकता के लिए गंगा रिवर फ्रंट पर जले दिये

Smart News Team, Last updated: Fri, 23rd Oct 2020, 11:08 PM IST
  • मतदाताओं को चुनाव के प्रति जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों ने रिवर फ्रंट पर दिये जलाए गए हैं. मतदान के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग ऐसे कार्यक्रम करता रहता है और इस बार दिवाली पास है तो चुनाव आयोग ने दिये जलाकर लोगों को चुनाव के लिए जागरुक किया.
मतदान जागरूकता के लिए गंगा रिवर फ्रंट पर जलाए दिये.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग लोगों को मतदान करने के लिए एक अनोखी पहल की है. मतदाताओं को चुनाव के प्रति जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों ने रिवर फ्रंट पर दिये जलाए गए हैं. मतदान के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग ऐसे कार्यक्रम करता रहता है और इस बार दिवाली पास है तो चुनाव आयोग ने दिये जलाकर लोगों को चुनाव के लिए जागरुक किया.

गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली की. पीएम मोदी ने आज सासाराम, गया और आखिर में भागलपुर में रैली की. भागलपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरजेडी की तरफ से किए गए सरकारी नौकरी देने के दावों चुटकी ली औक इसे भ्रष्टाचार का जरिया बताया. सासाराम रैली में पीएम मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ थे और इस मौके पर विपक्षी दलों पर जमकर बरसे और उन्हें देश के लिए फैसलों को रोकने वाला कहा . पीएम मोदी ने गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के साथ चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया.

बिहार चुनाव में मतदान जागरुरता के लिए पटना गंगा रिवर फ्रंट पर अभियान चलाया गया.

दूसरी तरफ नवादा में तेजस्वी के साथ राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री और बिहार सरकार पर निशान साधते हुए जनता से रैली में ही पूछ लिया कि आपको मोदी जी का भाषण कैसा लगा? लॉकडाउन लगाते समय पीएम मोदी ने बिहार के मजदूरों के बारे में क्यों नहीं सोचा. मोदी अपने भाषणों में मजदूर, किसान और जवान के सामने सिर तो झुकाते हैं लेकिन काम अंबानी-अडाणी काम करते हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मतदान जागरूकता के लिए रिवर फ्रंट पर दिये जलाए गए.
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें