बिहार चुनाव: कब, कहां, कैसे देख सकते हैं एक्जिट पोल से जुड़ी लाइव अपडेट

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Nov 2020, 2:51 PM IST
  • बिहार विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण के मतदान के बाद आज सभी एजेंसियां अपने एक्जिट पोल जारी करेंगी. जिसमें कयास लगाई जाएगी कि बिहार में किसकी सरकार बन सकती है.
बिहार चुनाव: कब, कहां, कैसे देख सकते हैं एक्जिट पोल से जुड़ी लाइव अपडेट

पटना: बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज तीसरे और अंतिम चरण के मतदान हो रहे हैं. पहले और दूसरे चरण के चुनाव क्रमशः 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को हो चुके हैं. इसके बाद 10 नवंबर को मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी. इस बीच सभी चुनावी विश्लेषक और राजनीतिक अपनी कमर कस चुके हैं. कयासों और सर्वेक्षणों का दौर भी तेज हो चुका है कि आखिर बिहार की जनता 15 साल मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार पर फिर से भरोसा जताएगी या जनता बदलाव चाहती है. 

गौरतलब है कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों में सभी ओपिनीयन पोल्स को गलत साबित करते हुए महागठबंधन ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में ओपिनीयन पोल्स और एक्जिट पोल्स की गणित क्या है कैसे कोई एजेंसी बताती है कि कौन जीत सकता है, किसकी सरकार बन सकती है इससे जुड़ी बातों को समझने की जरूरत है.

कुढ़नी विधानसभा सीट: क्या BJP के हिस्से में आएगी, जानें चुनावी मैदान का हाल

दरअसल किसी भी चुनाव की घोषणा के बाद होने वाले वो सर्वे जिसमें वोटरों से कुछ सवाल पूछे जाते हैं जैसे कि आप कौन सी पार्टी को वोट देंगे, इस तरह के सर्वे को ओपिनियल पोल कहा जाता है. बता दें कि इस सर्वे में मुख्य रूप से सैंपल साइज पर जोर होता है. इस हिसाब से जिसका जितना बड़ा सैंपल साइज होता है, उसके नतीजे उतने सही होने के करीब होते हैं.

बिहार एक्जिट पोल 2015 में फेल, क्या 2020 चुनाव में पास होंगे सीट सर्वे

मतदान के दिन जब वोटर वोट डाल कर निकलता है तो सर्वे करने वाले उससे यह पूछते हैं कि आपने कौन सी पार्टी को वोट दिया है, ऐसे सर्वे को एग्जिट पोल कहते हैं.ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल के इस विवाद के बीच वोटर ही अपना अंतिम फैसला करता है और कई बार ऐसे सर्वे के उलट हमारे जागरूक वोटर सर्वे करने वालों को हैरान कर देते हैं. शनिवार को तीसरे चरण के मतदान के बाद आज एक्जिट पोल के नतीजे आएंगे. एबीपी-सीवोटर, इंडिया टुडे  और लोकनीति-सीएसडीएस, टाइम्स नाउ-सीवोटर सभी अपने एक्जिट पोल शाम पांच बजे जारी करेंगे. जिसे देखने आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट या टीवी चैनल देख सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें