बिहार चुनाव की तैयारियां शुरू, पटना के 277 बूथों पर कमान संभालेंगी महिलाएं

Smart News Team, Last updated: Tue, 29th Sep 2020, 12:13 AM IST
  • चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बिहार में प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. राजधानी पटना में 277 पोलिंग बूथ ऐसे बनाए गए हैं जिन्हें महिला कर्मी संचालित करेंगी. इसके साथ ही पटना जिले में 3250 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी.
पटना के 277 पोलिंग बूथों का महिला कर्मी करेगी संचालन

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों के ऐलान के साथ ही पटना में चुनाव की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई हैं. पटना में 277 पोलिंग बूथ ऐसे बनाए गए हैं जिन्हें महिला कर्मी संचालित करेंगी. 4 विधानसभा क्षेत्रों के 7034 मतदान केंद्रों पर कुल 12837 महिला कर्मी की तैनाती होगी, जिसमें 3330 महिला कर्मी शहरी बूथों पर तैनात होंगी. 3611 महिला कर्मी ग्रामीण बूथों पर रहेंगी.

12 विधानसभा क्षेत्रों में 629, बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 657, दीघा विधानसभा क्षेत्र में 2037, बांकीपुर में 1998, कुम्हरार में 1007, पटना साहिब में 548, फतुहा में 637, दानापुर में 807, मनेर में 884, फुलवारीशरीफ में 802, मसौढ़ी में 869, पालीगंज में 591, विक्रम में 876 महिला कर्मी की तैनाती होगी बिहा विधानसभा के दो चरणों के चुनाव कार्य में तैनात होने वाले कर्मियों को समुचित प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनिंग शेड्यूल बनाने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया है.

उपेंद्र कुशवाहा को राजद का झटका, RLSP प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी RJD में शामिल

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम के रैंडमाइजेशन के लिए तिथि निर्धारित कर दी है. दोनों चरण के चुनाव का पहला रैंडमाइजेशन 1 अक्टूबर 2020 को होगा. प्रथम चरण का दूसरा रैंडमाइजेशन 14 अक्टूबर 2020 को तथा दूसरा चरण का दूसरा रैडमाइजेशन 20 अक्टूबर को होगा. चुनाव में पटना जिले में पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट में 3250 तथा पीठासीन पदाधिकारी 8274 तैनात रहेंगे। इसी प्रकार पोलिंग ऑफिसर वन 9233, पोलिंग ऑफिसर टू 14274, पोलिंग ऑफिसर थ्री 9463 तथा माइक्रो ऑब्जर्वर 1892 तैनात रहेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें