HAM ने कहा- NDA के नेतृत्व में चुनाव लड़ा, हम उनके साथ बने रहेंगे

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Nov 2020, 10:13 AM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों के बाद जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने कहा कि हम एनडीए के साथ बने रहेंगे.
जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने कहा कि हम एनडीए के साथ बने रहेंगे.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों के बाद बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. जीतन राम मांझी की हम पार्टी को लेकर तमाम सियासी अटकलें भी लगाई जा रही है. सियासी जोड़तोड़ को लेकर हो रही कोशिशों के बीच जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने कहा कि हम एनडीए के साथ बने रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा, हम उनके साथ थे और उनके साथ रहेंगे.

एनडीए और महागठबंधन के बीच में हुई कड़ी टक्कर के बाद एनडीए को बहुमत मिला हैं. सरकार बनाने को लेकर तमाम पार्टी के बड़े नेता एक-दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं. सियासी अटकलें भी लगाई जाने लगी कि जीतन राम मांझी की हम पार्टी महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाए. इस बीच हम पार्टी की तरफ से आधिकारिक बयान में इस अटकलों का खंडन किया गया है. हम पार्टी ने कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ‘हम’ एनडीए के साथ बने रहेंगे. हमारे नेता जीतन राम मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ‘हम’ ने सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा, हम उनके साथ थे और उनके साथ रहेंगे. 

पटना: छठ के बाद धन्यवाद यात्रा निकालेंगे चिराग पासवान

गुरुवार को जीतन राम मांझी विधायक दल के नेता चुने गए. जीतन राम मांझी के घर पर पहुंचे ‘हम' के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को पार्टी विधायक दल का नेता चुना. इस दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में वह मंत्री नहीं बनेंगे.

CM पद पर मैंने नहीं किया कोई दावा, NDA लेगा फैसला: नीतीश कुमार

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें