बिहार चुनाव: तेजप्रताप का हसनपुर सीट से नामांकन, तेजस्वी बोले- मेरा भाई जीतेगा
- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को तेज प्रताप यादव ने हसनपुर सीट से नामांकन कराया. इस दौरान उनके साथ भाई और महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हसनपुर सीट से नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ उनके बड़े भाई और महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी मौजूद रहें. नामांकन के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके बड़े भाई बड़े अंतर से जीतेंगे.

तेजप्रताप यादव हसनपुर सीट पर नामांकन के लिए सोमवार को ही रासेड़ा पहुंच गए थे. तेज प्रताप पिछली बार महुआ विधानसभा सीट से जीते थे. इस बार उनकी सीट बदलकर हसनपुर कर दी गई है. जिस पर नामांकन के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि तेज प्रताप ने महुआ में विधायक के तौर पर विकास के कई काम किए हैं. वो वहां पर मेडिकल काॅलेज लाए और 900 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट्स भी लाए. इस बार वो हसनपुर से चुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि हसनपुर के लोग ऐसा चाहते हैं.
जनमानस के अथाह प्यार के साथ हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन किया। pic.twitter.com/vZbsXGtwiX
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 13, 2020
बिहार चुनाव: BJP के बाद JDU का एक्शन, NDA के खिलाफ उतरने वाले 15 नेता सस्पेंड
हसनपुर सीट से राजद के लिए नामांकन होने के बाद तेज प्रताप ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उसके पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि बिहार के भावी मुख्यमंत्री भाई तेजस्वी यादव (अर्जुन) को लेकर हसनपुर विधानसभा में नामांकन के लिए पहुंच चुका हूं. कहा जा रहा है कि बुधवार को तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से नामांकन कराएंगे.
बिहार के भावी मुख्यमंत्री भाई @yadavtejashwi (अर्जुन) को साथ लेकर 140 - हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दर्ज कराने के लिए पहूँच चुका हूँ।। pic.twitter.com/cUFDbxXIJR
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 13, 2020
बिहार चुनाव रैली CM नीतीश ने कहा-पूरा बिहार मेरा परिवार, मेरा कोई स्वार्थ नहीं
बताया जा रहा है कि इस बार महुआ में तेज प्रताप के जीतने आसार कम लग रहे थे. इस वजह से वो इस बार हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. हसनपुर सीट राजद की मजबूत सीट बताई जा रही है. 1990 से 2005 तक कई बड़े समाजवादी नेता इस सीट से जीतते आए हैं.
अन्य खबरें
बिहार चुनाव: BJP के बाद JDU का एक्शन, NDA के खिलाफ उतरने वाले 15 नेता सस्पेंड
बिहार चुनाव रैली CM नीतीश ने कहा-पूरा बिहार मेरा परिवार, मेरा कोई स्वार्थ नहीं
बिहार चुनाव: पहले चरण में हर विधानसभा सीट पर लगभग 15 प्रत्याशियों की टक्कर
पटना सर्राफा बाजार में सोने चांदी के दाम चढ़े, आज के रेट