बिहार चुनाव में JDU ज्यादा सीट जीते या BJP, CM नीतीश ही बनेंगे: सुशील मोदी
- बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर एनडीए में सीट बंटवारा हो चुका है. जेडीयू के खाते में 122 और भाजपा को 121 सीट मिली हैं. इन्हीं में मांझी की हम को जदयू और मुकेश साहनी की वीआईपी को भाजपा के कोटे से सीट मिलेंगी. इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू या बीजेपी में कोई भी सीट कम लाए या ज्यादा अगर एनडीए चुनाव जीता तो सीएम नीतीश कुमार ही होंगे.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर एनडीए ने सीट बंटवारा कर दिया है. इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने साफ कर दिया कि गठबंधन के मुख्यमंत्री कैंडिडेट सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार हैं और चुनाव के बाद चाहे जिसे कम या ज्यादा सीट आए, सीएम नीतीश ही बनेंगे.
सुशील मोदी ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भाजपा चुनाव आयोग को लिखकर देगी कि जो उनके गठबंधन में नहीं हैं उन्हें पीएम के फोटो का गलत इस्तेमाल करने से रोका जाए.
बिहार चुनाव में NDA गठबंधन सीट शेयरिंग का ऐलान: JDU + हम 122, BJP + VIP 121
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारा हो गया है. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश कुमार ने सीट बंटवारे की घोषणा की. जेडीयू के हिस्से में 122 सीट आई हैं जिनमें मांझी की सात सीट शामिल हैं. वहीं भाजपा को 121 सीट मिली हैं जिनके साथ वीआईपी के मुकेश सहनी हो सकते हैं. सहनी को भाजपा कोटे से सीट दी जाएंगी.
अन्य खबरें
बिहार चुनाव: NDA की PC 5 बजे, JDU BJP HAM गठबंधन की सीट का ऐलान संभव
RLSP उपेंद्र कुशवाहा का BSP के बाद ओवैसी से गठबंधन, शामिल होंगे AIMIM नेता
पटना सर्राफा बाजार में सोना और चांदी फिसली, क्या है आज का मंडी भाव
पटना पुलिस को देखते ही भागने लगा युवक, शक पर अरेस्ट, पिस्टल और गोली बरामद