बिहार चुनाव: VIP ने 11 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, सिमरी बख्तियारपुर से मुकेश सहनी
- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने अपने 11 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी ने एनडीए गठबंधन के तहत बीजेपी से मिली सीटों पर अपने 11 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. एनडीए में भारतीय जनता पार्टी के कोटे से मुकेश सहनी को 11 सीट मिली है. विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश खुद सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
मालूम हो कि हाल ही में मुकेश सहनी राजद और कांग्रेस के महागठबंधन को छोड़कर जेडीयू-बीजेपी के एनडीए में शामिल हुए हैं. मुकेश सहनी महागठबंधन में सीट बंटवारे से नाराज थे. मुकेश सहनी से पहले पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने महागठबंधन छोड़ने का फैसला किया था.
किसे कहां से मिली सीट
मुजफ्फरपुर की बोचहां सीट से मुसाफिर पासवान, कटिहार की बलरामपुर विधानसभा से वरुण कुमार झा, किशनगंज की बहादुरगंज से लाखन लाल पंडित, सहरसा की सिमरी बख्तियारपुर से पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी, पूर्वी चंपारण की सुगौली सीट से रामचंद्र सहनी, दरभंगा की गौड़ाबारौम सीट से स्वर्णा सिंह, सारण की बनियापुर विधानसभा से वीरेंद्र कुमार ओझा, मुजफ्फरपुर की साहेबगंज सीट से राजू कुमार सिंह, दरभंगा की अलीनगर सीट से मिश्रीलाल यादव, मधुबनी विधानसभा से सुमन कुमार महासेठ और बक्सर की ब्रहमपुर सीट से जयराज चौधरी को प्रत्याशी बनाया है.
आपको बता दें कि वीआईपी के एमएलसी वाले कॉलम में जो कई सारे नाम दिए गए हैं इनमें से किसी एक कैंडिडेट को एनडीए की ओर से एमएलसी बनाया जाएगा.

अन्य खबरें
बिहार चुनाव में प्रचार को उतरेंगी BSP प्रमुख मायावती, कुशवाहा के साथ चार रैलियां
पटना में पेंटर को गोली मारकर की लूट, लोडेड पिस्तौल के साथ बदमाश गिरफ्तार
पटना सर्राफा बाजार में सोने चांदी चमक पड़ी फीकी, आज का भाव, सब्जी मंडी के थोक रेट
LJP पर लगा PM मोदी की फोटो लेने का आरोप, हम प्रवक्ता करेंगे चुनाव आयोग से शिकायत