बिहार चुनाव: पुष्पम प्रिया चौधरी ने जारी की प्लुरल्स पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट
- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पुष्पम प्रिया चौधरी ने प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. उन्होंने दूसरे चरण के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में 13 प्रत्याशियों के नाम हैं.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पुष्पा प्रियम चौधरी ने प्लुरल्स पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई है. इस सूची में 13 प्रत्याशियों के नाम हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और साथ ही लिस्ट भी शेयर की. बिहार की राजनीति में पहली बार कदम रखने वाली प्लुरल्स पार्टी इससे पहले भी 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है जिसमें से कुछ उम्मीदवारों के नाम खारिज किए जा चुके हैं.
दूसरे चरण की लिस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर बिहार चुनाव के दूसरे चरण के प्रत्याशियों की दूसरी सूची. कमिटी ने खेद व्यक्त किया है कि महिला आवेदकों की कमी से सूची में वे 50% स्त्री प्रत्याशी सिद्धांत का पालन नहीं कर पाए और इसकी भरपाई की जाएगी. सभी चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनाएं. #सबकाशासन
प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर बिहार चुनाव के दूसरे चरण के प्रत्याशियों की दूसरी सूची। कमिटी ने खेद व्यक्त किया है कि महिला आवेदकों की कमी से सूची में वे 50% स्त्री प्रत्याशी सिद्धांत का पालन नहीं कर पाए और इसकी भरपाई की जाएगी। सभी चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनाएँ। #सबकाशासन pic.twitter.com/EeY3kwyyUp
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 12, 2020
पुष्पम प्रिया चौधरी की प्लुरल्स के 28 उम्मीदवार नहीं लड़ पाएंगे बिहार चुनाव
पुष्पम प्रिया चौधरी मधुबनी जिले की बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी और सीएम पद की उम्मीदवार भी रहेंगी. उन्होंने इससे पहले ट्वीट करके बताया था कि अब तक जारी प्रत्याशियों में से उनके 28 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतरने से पहले ही खारिज कर दिया गया. वहीं 33 प्रत्याशियों के नाम स्वीकृत किए गए हैं.
बिहार चुनाव:पुष्पम प्रियम चौधरी की प्लुरल्स की 40 सीटो पर कैंडिडेट की लिस्ट जारी
अन्य खबरें
बिहार चुनाव: पालीगंज से निर्दलीय खड़े शैलेन्द्र, लवलेश व प्रमोद ने लिया नाम वापस
बिहार: भाजपा से नाराज पूर्व विधायक श्रीकांत निराला मनेर से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए JDU के अरुण मांझी समेत 13 ने भरा नामांकन
बिहार चुनाव: अनंत सिंह की पत्नी नीलम समेत 4 ने नामांकन लिया वापस, 13 का दाखिल