बिहार चुनाव के लिए RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दिया नारा, उठो बिहारी..करो तैयारी

Smart News Team, Last updated: Fri, 25th Sep 2020, 9:31 PM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जनता के लिए नारा दिया है. शुक्रवार को ट्वीट कर लालू यादव ने केंद्र सरकार पर कृषि बिल को लेकर भी निशाना साधा है. 
बिहार चुनाव के लिए RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दिया नारा, उठो बिहारी..करो तैयारी

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार को कर दिया गया. जिसके बाद आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार में बदलाव के लिए जनता को नारा दिया. लालू यादव ने ट्वीट करके कहा कि उठो बिहारी, करो तैयारी. जनता का शासन अबकी बारी. बिहार में बदलाव होगा, अफसर राज खत्म होगा, अब जनता का राज होगा.

लालू प्रसाद यादव ने एक अन्य ट्वीट के साथ कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि किसान के भले के लिए बिल, सच्चे दिल से बनता है. पूंजिपतियों के साथ डील से नहीं. जानकारी के लिए बता दें कि आरजेडी ने शुक्रवार को इस बिल के विरोध में प्रदर्शन किया था. 

तेजस्वी यादव ने RJD पोस्टर से हटाया तो तेज प्रताप माथे पर बैठ गए: BJP प्रवक्ता

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बिहार चुनावों को तीन चरणों में कराने का फैसला लिया है जिसमें पहले चरण के चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण के चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण के चुनाव 7 नवंबर को होंगे.  

जीतन राम मांझी बोले-बिहार में NDA को मिलेंगी बंपर सीटें, गठबंधन को होगा नुकसान

वहीं 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा. कोरोना को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने कई बदलाव किए हैं. मतदान के समय को एक घंटा बढ़ाया गया है जिसमें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जा सकेगा. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें