लाइव ब्लॉग

बिहार चुनाव: दूसरे चरण का मतदान खत्म, 54.44 फीसदी वोटिंग हुई

Smart News Team, Last updated: 04/11/2020 12:00 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान आज.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण का मतदान आज.

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान 54.44 फीसदी हुआ. दूसरे चरण में मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा 59.98 फीसदी मतदान हुआ. जिसके बाद 1463 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. इस चरण में कुल 41,362 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग हुई.

03/11/2020 09:09 PM IST

चनपटिया विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट पड़े

चनपटिया विधानसभा में सबसे ज्यादा 63.62 फीसदी वोट पड़े. दूसरे चरण में सबसे कम दीघा विधानसभा में 34.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

03/11/2020 09:04 PM IST

दूसरे चरण में 54.44 फीसदी मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों पर मतदान 54.44 फीसदी रहा. मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा 59.98 फीसदी मतदान हुआ. वहीं पटना में सबसे कम 48.23 फीसदी वोटिंग हुई. तेजस्वी यादव और तेज प्रताप सहित 1463 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है.

03/11/2020 08:25 PM IST

वैशाली की 6 विधानसभा में 55.41 फीसदी मतदान

वैशाली जिले की 6 विधानसभाओं का कुल मतदान 55.41 प्रतिशत रहा.

03/11/2020 08:22 PM IST

सिवान में 51.88 फीसदी मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हुई. सिवान विधानसभा में 51.88 फीसदी मतदान हुआ.

03/11/2020 05:53 PM IST

मोतिहारी में 5 बजे तक 52.63 प्रतिशत वोट

मोतिहारी की विधानसभाओं में में शाम 5 बजे तक 52.63 प्रतिशत वोट डाले गए. जिनमें मोतिहारी की हरिसिद्धि विधानसभा में 5 बजे तक 52.8 फीसदी मतदान हो गया है. वहीं 5 बजे तक मोतिहारी की गोविंदगंज विधानसभा में  52.5 प्रतिशत, केसरिया विधानसभा में 46 फीसदी, कल्याणपुर विधानसभा में 57.19 प्रतिशत, पिपरा में 48.01 फीसदी और मधुबन विधानसभा में 61 प्रतिशत मतदान हो गया है.

03/11/2020 05:35 PM IST

सिवान में 5 बजे तक 46.89 फीसदी मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सिवान विधानसभा में शाम 5 बजे तक 46.89 प्रतिशत वोट डाले गए.

03/11/2020 04:23 PM IST

मधुबन में मतदान का बहिष्कार

मधुबन विधानसभा क्षेत्र के सम्बली के एक बूथ पर सड़क की मांग को लेकर वोट बहिष्कार कर दिया. जिस वजह से इस बूथ पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है.

03/11/2020 04:18 PM IST

पूर्वी चंपारण की 6 विधानसभा में 3 बजे तक 42.94 फीसदी मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव की दूसरे चरण की वोटिंग में पूर्वी चंपारण की 6 विधानसभा में 3 बजे तक 42.94 फीसदी वोट डाले गए.

03/11/2020 04:13 PM IST

मोतिहारी में 3 बजे तक इतना रहा मतदान

मोतिहारी की हरिसिद्धि विधानसभा में 3 बजे तक 39.5 फीसदी मतदान हो गया है. वहीं तीन बजे तक मोतिहारी की गोविंदगंज विधानसभा में 41 प्रतिशत, केसरिया विधानसभा में 40.02 फीसदी, कल्याणपुर विधानसभा में 47.09 प्रतिशत, पिपरा में 40.23 फीसदी और मधुबन विधानसभा में 50 प्रतिशत मतदान हुआ.

03/11/2020 04:02 PM IST

बेगूसराय में 3 बजे तक 48.07 प्रतिशत वोट

बेगूसराय विधानसभा में 1 बजे तक 36.40 फीसदी वोट डले थे। वहीं 3 बजे तक 48.07 फीसदी वोट डाले गए.

03/11/2020 03:59 PM IST

सिवान में 3 बजे तक 38 फीसदी मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सिवान विधानसभा में 3 बजे तक 38 प्रतिशत डाले गए.

03/11/2020 02:50 PM IST

कॉमर्स कॉलेज में वोटिंग करते मतदाता

03/11/2020 02:07 PM IST

बेगूसराय में एक बजे तक 36.40 प्रतिशत वोट

बेगूसराय में एक बजे तक 36.40 प्रतिशत वोट डले

03/11/2020 01:33 PM IST

दानापुर में मतदान का बहिष्कार

दानापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 198 और 200 पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर लगा दिया है 198 बूथ संख्या प्राथमिक विद्यालय चांदमारी दानापुर तथा 200 क्रमिक मध्य विद्यालय लोदीपुर पूर्वी भाग

03/11/2020 01:22 PM IST

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवशन अपना वोट देते हुए

03/11/2020 12:32 PM IST

आईजी रेंज पटना संजय सिंह ने भी पत्नी के साथ किया मतदान

03/11/2020 12:29 PM IST

वोट देने पहुंचे शत्रुघन सिन्हा साथ में उनकी पत्नी और बेटा लव सिन्हा

03/11/2020 12:11 PM IST

परसा में पिता चंद्रिका राय को वोट देकर निकलतीं लालू यादव की बहू ऐश्वर्या व परिवार के लोग

03/11/2020 12:00 PM IST

वीमेंस कॉलेज में वोट देने जाते केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पत्नी माया शंकर

03/11/2020 11:02 AM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने किया मतदान

बेतिया विधानसभा के बूथ संख्या 61 पर मतदान करने गए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

03/11/2020 10:59 AM IST

विस अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने किया मतदान

134 उजियारपुर के अपने गांव केवटा स्थित मतदान केंद्र संख्या 291 पर विस अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने किया मतदान. कहा एनडीए के पक्ष में है रुझान. लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करने की अपील भी की.

03/11/2020 10:57 AM IST

राजभवन बूथ पर वोट के बाद निशान दिखाते सीएम नीतीश कुमार

03/11/2020 10:29 AM IST

कहीं 10 प्रतिशत से ज्यादा तो कहीं 3 प्रतिशत मतदान

सुबह 9 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक बेगूसराय जिले में अभी तक 10.5 प्रतिशत हो चुका है मतदान. बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 15.8 प्रतिशत जबकि तेघड़ा में न्यूनतम 3 प्रतिशत हुआ मतदान.

03/11/2020 10:27 AM IST

बेगूसराय जिले में सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत 

बेगूसराय जिले में सुबह 9 बजे तक 10.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.

03/11/2020 10:16 AM IST

सीवान में 9 बजे तक 6.76 प्रतिशत मतदान

सीवान में 9 बजे तक 6.76 प्रतिशत मतदान हुआ.

03/11/2020 10:05 AM IST

उजियापुर विधानसभा क्षेत्र में मशीन चेंज हुआ

उजियापुर विधानसभा क्षेत्र में 9 बैलेट यूनिट, 3 कंट्रोल यूनिट और 5 वी वी पैट मशीन चेंज हुआ है. इसे लेकर 10 मिनट से 40 मिनट तक मतदान बाधित रहा.

03/11/2020 10:00 AM IST

दादी को वोट डालने ले गए पोते

गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के घनश्यामपुर पाली गांव में सौ वर्षीया दादी कामेश्वरी देवी को मतदान करवाने ले जाते उनके पोते

03/11/2020 09:50 AM IST

बूथ संख्या-130 रामपुर हरिजन प्राथमिक विद्यालय में मतदान के दौरान जायजा लेने पहुंचे

03/11/2020 09:38 AM IST

पूर्वी चंपारण में 9 बजे तक 5 प्रतिशत मतदान

पूर्वी चंपारण में 9 बजे तक 5 प्रतिशत मतदान हुआ

03/11/2020 09:34 AM IST

गोपालगंज के एक बूथ पर नहीं पहुंचे कर्मी

गोपालगंज में कुचायकोट विधानसभा के पंचदेवरी प्रखंड में अपने बूथों पर नहीं पहुंचे 12 कर्मी. कुचायकोट प्रखंड से भेजे गए पीओ से 3, पी वन से 3, पीटू से 3 व पीथ्री से 3 कर्मी. कुल 12 कर्मी भेजे गए.

03/11/2020 09:26 AM IST

तेजस्वी ने पूछा पीएम कैसे कर रहे चुनाव प्रचार

मतदान करने के बाद केंद्र से बाहर निकल तेजस्वी ने कहा कि पीएम को पत्र लिखा पूछा है कि आखिर कैसे वे कर रहे मतदान के दौरान चुनाव प्रचार. उन्होंने वोटरों से भारी संख्या में मतदान कर बदलाव वाली सरकार लाने की अपील की.

03/11/2020 09:22 AM IST

बरौली के कोयनी में पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर अभिषेक रंजन

03/11/2020 09:16 AM IST

सारण में 9 बजे 8.6 फीसदी मतदान

सारण में 9 बजे 8.6 फीसदी मतदान हुआ है.

03/11/2020 09:16 AM IST

बिथान मध्य विद्यालय के भाग संख्या 253 पर लगी महिलाओं वोटरों की कतारें

03/11/2020 09:15 AM IST

बॉर्डर सील

वैशाली जिले से सटे समस्तीपुर जिले के धमौन बोर्डर पर सभी वाहनों की हो रही जांच. बोर्डर सील किए गए हैं. सिर्फ आवश्यक वाहनों को मिल रहा है प्रवेश.

03/11/2020 09:14 AM IST

बच्चे को लेकर पहुंची महिला

उजियारपुर विस क्षेत्र के बूथ संख्या 41 उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अंगारघाट में अपने बच्चे को गोद में लेकर वोट डालने पहुंची महिला.

03/11/2020 09:13 AM IST

गोपालगंज सदर विधान सभा के मतदान केंद संख्या 68 पर वोट डालने पहुंचे 95 वर्षीय मुन्नीलाल साह

03/11/2020 09:13 AM IST

सदर प्रखंड मतदान केंद्र संख्या 101 पर एक मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग करते कर्मी

03/11/2020 09:12 AM IST

परसा पर सोशल डिस्टेंसिंग नहीं

परसा विधानसभा के खोजौली बूथ संख्या 101 पर महिला मतदाताओं की उमड़ी भीड़. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं.

03/11/2020 09:11 AM IST

गोपालगंज के वीएम फील्ड हाई स्कूल मतदान केंद्र संख्या-138

03/11/2020 09:11 AM IST

गड़खा पर लगी लाइन

गड़खा के प्राथमिक विद्यालय बनवारी बसंत के मतदान केंद्र पर सुबह मे ही लगी वोटरों की लंबी कतारें

03/11/2020 09:10 AM IST

गोपालगंज के बूथ पर ईवीएम खराब

गोपालगंज -मतदान केंद्र संख्या 162 का एवीएम खराब. पिछले आधे घण्टे से मतदान है बाधित. उचकागांव के सुरवानीय का है मतदान केंद्र.

03/11/2020 09:10 AM IST

गोपालगंज में तीन लोग गिरफ्तार

गोपालगंज विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान अफवाह फैलानेवाले तीन लोग गिरफ्तार. शहर के मतदान केंद्र पर ईवीएम में गड़बड़ी की फैलाई थी अफवाह. निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत करने बाद हुई कार्रवाई. 

03/11/2020 09:02 AM IST

छपरा के अम्बेडकर स्मारक बूथ पर मतदान के लिए जुटी महिला वोटर

03/11/2020 09:02 AM IST

मशीन ठीक करते अधिकारी

लालगंज विधानसभा क्षेत्र में भगवानपुर थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय उर्दू बिहारी मतदान केंद्र संख्या 270 पर मशीन खराब होने के कारण एक घंटे बिलंब से शुरू हुआ मतदान. मशीन ठीक करते अधकारी.

03/11/2020 09:00 AM IST

महनार बूथ पर ईवीएम खराब

महनार विधानसभा क्षेत्र के जन्दाहा के बूथ सं 42 पर ईवीएम खराब होने से नही शुरू हो सका मतदान. दूसरी ओर वासुदेव चंदेल के बूथ नंबर 210 पर नहीं शुरू हो सका मतदान.

03/11/2020 08:59 AM IST

राघोपुर प्रखंड बूथ का ईवीएम मशीन खराब

राघोपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत टोला खुदगास मतदान केंद्र संख्या 275 पर ईवीएम मशीन खराब. मतदाता वोट गिराने के लिए 1 घंटे से लाइन में खड़े हैं.

03/11/2020 08:58 AM IST

सीतामढ़ी के मदरसा रहमनीया मेहसौल में मतदान केंद्र पर महिलाएं

03/11/2020 08:57 AM IST

हाजीपुर के बूथ पर नहीं शुरू हुआ मतदान

हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 56 मध्य विद्यालय कुतुबपुर कोठी में मतदान शुरू नहीं हो पाया है. वरीय अधिकारियों को दी गई सूचना.

03/11/2020 08:56 AM IST

समय बीतते लोगों की भीड़ जमा हो रही है, मतदान केंद्र पर लोग जमा हुए

03/11/2020 08:52 AM IST

बूथ संख्या 96 तेतरावां लाइन में खड़े महिलाएं

03/11/2020 08:51 AM IST

ब्लॉक 213 के में ईवीएम खराब हो गई जिस कारण वोटिंग आधा घन्टा देर से शुरू हुई

03/11/2020 08:51 AM IST

173 राजगीर बिहारशरीफ पर मतदान केंद्र सजा

03/11/2020 08:50 AM IST

बिहार शरीफ ब्लॉक के बूथ पर मतदाता का इंतजार करते कर्मी

03/11/2020 08:49 AM IST

नालंदा विधानसभा के बूथ नंबर 286 पर मतदान करने के लिए लाइन में लगे वोटर

03/11/2020 08:48 AM IST

सिंघिया में ईवीएम खराब

सिंघिया में मतदान केन्द्र संख्या 95 और 37 में ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना है.

03/11/2020 08:48 AM IST

मोहीउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम खराब

मोहीउद्दीन नगर विधानसभा क्षेत्र 49, 89, 92A, 189A में ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिली है.

03/11/2020 08:47 AM IST

सीवान के जसौली पंचायत के बूथ संख्या 266 पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते 15 मिनट लेट से शुरू हुई वोटिंग.

सीवान के जसौली पंचायत के बूथ संख्या 266 पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते 15 मिनट लेट से वोटिंग शुरू हुई है.

03/11/2020 08:46 AM IST

सीवान के हाईस्कूल बगौरा बूथ संख्या 292 पर सुबह 7 बजे लगी कतार

03/11/2020 08:46 AM IST

सीवान के महाराजगंज के माघी गांव में वोट देने के लिए लगी कतार

03/11/2020 08:45 AM IST

मतदाताओं की थर्मल स्क्रिनिंग करती आशा कार्यकर्ता

03/11/2020 08:45 AM IST

उजियारपुर के डढ़िया असाधर में मतदाताओं की लगी लाइन

03/11/2020 07:43 AM IST

17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग शुरू 

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है.

अन्य खबरें