बिहार BJP का दावा- महागठबंधन डूबता जहाज, तेजस्वी भी नहीं लगा पाएंगे पार
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में भी महागठबंधन का पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही दुर्गति निश्चित है और इसके लिए तेजस्वी यादव और उनका अहंकार ही जिम्मेदार होगा.

पटना. बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन ने दावा किया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पार्टी के साथ-साथ महागठबंधन को भी ले डूबेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में भी महागठबंधन का पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही दुर्गति निश्चित है और इसके लिए तेजस्वी यादव और उनका अहंकार ही जिम्मेदार होगा.
पटना में रिकॉर्ड तोड़ ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर क्राइम में देश के बड़े शहर पीछे छूटे
रविवार को बयान जारी कर राजीव रंजन ने कहा कि उनके अहंकार के कारण ही आज इनके कई दिग्गज नेता आरजेडी छोड़कर जा चुके हैं और कई दूसरे कतार में हैं. वहीं दूसरी तरफ अनुभवहीन नेतृत्व के कारण जमीनी स्तर पर इनके कार्यकर्ताओं का मनोबल हिला हुआ है. असल में तो आरजेजी में मची यह भगदड़ महागठबंधन के दलों के लिए खतरे की चेतावनी है. अब इन दलों के नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि जिस आरजेडी के भरोसे वह एक भी सीट जीतने का ख्वाब देख रहे हैं, वह अब एक डूबता हुआ जहाज बन गया है.
पटना एसएसपी ने पुलिस विभाग में की बड़ी फेरबदल, 12 थानेदारों का ट्रांसफर
बता दें कि अक्टूबर-नवंबर महीने में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए सभी दल जोड़ तोड़ में लगे है. ऐसे में बीजेपी अध्यक्ष ने महागठबंधन में चल रही जोड़ तोड़ पर निशाना साधा. वहीं महागठबंधन पर मौका पाकर सत्ता पक्ष पर हमला करने से नहीं चुक रहा है.
अन्य खबरें
पटना एसएसपी ने पुलिस विभाग में की बड़ी फेरबदल, 12 थानेदारों का ट्रांसफर
पटना: लोगों का घरों के बाहर 'हर घर धरना, घर-घर धरना' कहा- जान दे देंगे, मकान नही
बिहार चुनाव में पोस्टर वॉर, तेजस्वी की राजद ने छपवाया- युवा सरकार अबकी बार
पटना: आपसी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस कर रही जांच