बिहार चुनाव: 31 अगस्त से कांग्रेस का शंखनाद, 84 सीटों के लिए वर्चुअल रैली
- 31 अगस्त से राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी करते हुए चुनावी शंखनाद करने जा रही है.
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी करते हुए 31 अगस्त से राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी चुनावी शंखनाद करने जा रही है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी 84 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल महासम्मेलन करने जा रही है. बिहार में पार्टी के प्रभारी अजय कपूर इन रैलियों के संयोजक होंगे.
गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के कई बड़े नेताओं से वर्चुअल तरीके से बातचीत की थी और चुनावी तैयारियों की जानकारी ली थी.
वहीं कुछ दिनों पहले कांग्रेस के बिहार चुनाव प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पटना पहुंचे थे. जल्द ही महागठबंधन में कांग्रेस और राजद समेत सभी दल सीटों का बंटवारा कर लेंगे.
पटना: चुनाव आयोग ने बदला जीतनराम मांझी की पार्टी का चुनाव सिंबल
मालूम हो कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है लेकिन कोरोना काल में इसका आयोजन सोचकर भी चुनाव आयोग के पसीने छूट चुके हैं. इसी वजह से चुनाव आयोग बेहद सावधानी से कदम रख रहा है.
सुशांत सिंह मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई
अगर चुनाव कराए जाएंगे तो काफी नियमों के साथ कराए जा सकते हैं. चुनाव आयोग इस मसले पर राज्य की पार्टियों से भी उनके विचार जानने की कोशिश कर रहा है.
अन्य खबरें
पटना: चुनाव आयोग ने बदला जीतनराम मांझी की पार्टी का चुनाव सिंबल
सुशांत सिंह मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई
पटना: कोरोना इलाज बिल 6 लाख बनाने पर प्राइवेट अस्पताल के मालिक समेत पांच पर FIR
CM नीतीश का चुनावी मास्टस्ट्रोक, शिक्षकों की सैलेरी बढ़ोतरी को कैबिनेट की मंजूरी