25 अप्रैल तक बंद रहेगा बिहार विधानसभा सचिवालय, 20 लोग कोरोना संक्रमित

Smart News Team, Last updated: Fri, 16th Apr 2021, 7:40 PM IST
  • बिहार विधानसभा सचिवालय में शुक्रवार को 20 अधिकारी और कर्मचारियों की कोरोना  रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद बिहार विधानसभा सचिवालय को 25 अप्रैल तक बंद कर दिया है.
बिहार विधानसभा सचिवालय को 25 अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया गया है.

पटना. बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से हालत खराब होते जा रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को बिहार विधानसभा सचिवालय के 20 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना सक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सचिवालय को शनिवार से 25 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा सचिवालय में 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक 44 लोग संक्रमित पाए हैं. इससे पहले मंगलवार को विधानसभा में 11 अधिकारी और कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद सचिवालय में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना को नियंत्रण के लिए अफसर और कर्मचारियों की संख्या सीमित कर दी थी. 

पटना DM ने खराब पड़े विद्युत शवगृहों की मरम्मत के लिए नगर निगम को लिखा पत्र

बिहार विधानसभा अध्यक्ष के इस आदेश में कहा गया था कि 30 अप्रैल तक सभा सचिवालय के अवर सचिव, समकक्ष और उससे उपर स्तर के पदाधिकारी शत-प्रतिशत  कार्यालय आएंगे. वहीं इसके अधीनस्थ कर्मचारी हर रोज बारी-बारी से 33 फीसदी उपस्थित होने का आदेश जारी कर दिया है. इसके बाद अब बिहार विधानसभा सचिवालय को 25 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है.

कोरोना के चलते JDU के ऑफिस 20 अप्रैल तक बंद, नहीं होंगे पार्टी के कार्यक्रम

इससे पहले गुरुवार को नाइट कफ्र्यू के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 17 अप्रैल को राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक होनी है. उस बैठक में जो सुझाव आएंगे. उसके बाद आगे क्या करना है? इस पर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल हम लोग एक-एक चीज पर नजर रखे हुए हैं. आपको बता दें बीते 24 घंटे में बिहार में 6 हजार 133 नए केस सामने आए हैं. वहीं 24 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें