बिहार: आयुष मेडिकल एसोसिएशन की नई योजना! टेलीफोन के माध्यम से डॉक्टर करेंगे इलाज
- आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने शुरु किया नि:शुल्क टेलीफोन सेवा
- राज्य में आयुष चिकित्सकों से नि:शुल्क टेलीफोन के माध्यम से जरुरतमंदो को सलाह दी जाएगी
- एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मधुरेंदु पांडेय ने दी जानकारी
- यूनानी, आयुर्वेद और होम्योपैथ डॉक्टर देंगे टेलीफोन पर लोगों को सलाह

पटना. आज भी देश में एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो पैसों की कमी के चलते अपना या अपने परिवारवालों का इलाज नही करवा पाते हैं. गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को समय रहते सही सलाह ना मिल पाने के चलते अपनी जान भी गवानी पड़ती है. इसी को देखते हुए बिहार में आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने राज्य में आयुष चिकित्सकों से नि:शुल्क टेलीफोन के माध्यम से जरुरतमंदो को सलाह प्रदान करेंगे. एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मधुरेंदु पांडेय ने ये जानकारी दी .
मंगलवार को मिडिया से बात करते हुए डॉ मधुरेंदु पांडेय ने सर्दी के जाने और बसंत ऋतु के आने बीच में ही लोगों को ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता रहती है, क्योंकि इसी वक्त बीमारियां लोगों को अपनी पकड़ में ले लेती हैं. जोकि आगे चलकर गंभीर बीमारी में तबदील हो जाती है. ऐसी स्थिति को खत्म करने के लिए ही आयुष मेडिकल एसोसिएशन बिहार ने मुफ्त चिकित्सा सलाह के लिए एक टीम बनाई है. इस टीम में यूनानी, आयुर्वेद और होम्योपैथ चिकित्सा के जानकार डॉक्टर शामिल हैं.
'खेलो बिहार, पुलिस के साथ 2022' में खेलेंगे पुलिस वाले और आमलोग, 22 फरवरी से शुरू
आयुष मेडिकल एसोसिएशन की टीम में आयुर्वेद विभाग में डॉ. आशुतोष पांडेय, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. सी बी मिश्रा, डॉ. नीरज मिश्रा, डॉ. नीशु पांडेय आपको सलाह देंगे. वहीं होम्योपैथ में डॉ. मार्तड मिश्रा, डॉ. गोपाल कुमार, डॉ. लुत्फुल्लाह खान सलाह देंगे. यूनानी विभाग में डॉ. मो. अमजद अली लोगों को सलाह देंगे. जिन लोगों को इस मुफ्त टेलिफोनिक सलाह सुविधा का लाभ उठाना है, वो दोपहर में 1 से 2 बजे तक अपनी परेशानी बताकर उनसे मुफ्त सलाह ले सकते हैं.
अन्य खबरें
पटना में जीविका दीदी की बढ़ी जिम्मेदारी, 111 तालाबों में करेंगी मछली पालन
अब पटना से यूपी आना-जाना होगा आसान, कोइलवर पुल की दूसरी लेन भी बनकर तैयार
पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार में छठे चरण का शिक्षक नियोजन स्थगित