बिहार: कोरोना काल में अब इस समय तक खुलेंगे बैंक, समय में फिर हुआ बदलाव
- बिहार में बैंकों के खुलने के समय में एक बार फिर कटौती की गई है. नए आदेश के अनुसार बिहार में अब बैंक सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खुले रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में लॉकडाउन को 8 जून तक बढ़ा दिया है.

बिहार में कोरोना महामारी की जारी दूसरी लहर के बीच बैंकों के खुलने के समय में फिर कटौती की गई है. लॉकडाउन-4 के दौरान सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच बैंक खुलेंगे. स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने सर्कुल जारी कर बैंकों के खुलने के समय में हुई कटौती की जानकारी दी है. कोरोना की दूसरी लहर के चलते बैंक कर्मचारियों में भी डर का माहौल है. इसलिए यह फैसला लिया गया है.
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन बिहार राज्य कमेटी और बीपीबीईए ने पिछले महीने ही बिहार सरकार एसएलबीसी से बैंकिंग कार्यकाल को 10 से 4 बजे की जगह 10 से 3 बजे तक करने की अपील की थी. इसके साथ ही 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ ब्रांच के संचालन का अनुरोध किया था. इसी अनुरोध पर एसएलबीसी ने पिछले महीने बैंकों के समय में कटौती की थी. अब लॉकडाउन 4 में एक बार फिर बैंकों के खुलने के समय में कटौती की गई है.
PM नरेंद्र मोदी का फैसला- कोरोना काल में CBSE बोर्ड 12वीं इंटर परीक्षा 2021 रद्द
बिहार सरकार ने हालात की समीक्षा करने के बाद लॉकडाउन को 8 जून तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन 4 में व्यापारिक गतिविधियों में छूट भी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. बिहार में लॉकडाउन को तीसरी बार बढ़ाया गया है.
बिहार में ये समिति चलाएगी पंचायत व्यवस्था, नहीं बढ़ेगा प्रतिनिधियों का कार्यकाल
अन्य खबरें
PM नरेंद्र मोदी का फैसला- कोरोना काल में CBSE बोर्ड 12वीं इंटर परीक्षा 2021 रद्द
बिहार में ये समिति चलाएगी पंचायत व्यवस्था, नहीं बढ़ेगा प्रतिनिधियों का कार्यकाल
पटना में मौसम बिगड़ा, धूलभरी तेज आंधी-तूफान, दिन में छाया अंधेरा