बिहार: कोरोना काल में अब इस समय तक खुलेंगे बैंक, समय में फिर हुआ बदलाव

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Jun 2021, 9:10 PM IST
  • बिहार में बैंकों के खुलने के समय में एक बार फिर कटौती की गई है. नए आदेश के अनुसार बिहार में अब बैंक सुबह 10 बजे से 2 बजे तक खुले रहेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में लॉकडाउन को 8 जून तक बढ़ा दिया है.
बिहार में बैंकों के खुलने के समय में एक बार फिर बदलाव किया गया है

बिहार में कोरोना महामारी की जारी दूसरी लहर के बीच बैंकों के खुलने के समय में फिर कटौती की गई है. लॉकडाउन-4 के दौरान सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच बैंक खुलेंगे. स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने सर्कुल जारी कर बैंकों के खुलने के समय में हुई कटौती की जानकारी दी है. कोरोना की दूसरी लहर के चलते बैंक कर्मचारियों में भी डर का माहौल है. इसलिए यह फैसला लिया गया है.

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन बिहार राज्य कमेटी और बीपीबीईए ने पिछले महीने ही बिहार सरकार एसएलबीसी से बैंकिंग कार्यकाल को 10 से 4 बजे की जगह 10 से 3 बजे तक करने की अपील की थी. इसके साथ ही 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ ब्रांच के संचालन का अनुरोध किया था. इसी अनुरोध पर एसएलबीसी ने पिछले महीने बैंकों के समय में कटौती की थी. अब लॉकडाउन 4 में एक बार फिर बैंकों के खुलने के समय में कटौती की गई है.

PM नरेंद्र मोदी का फैसला- कोरोना काल में CBSE बोर्ड 12वीं इंटर परीक्षा 2021 रद्द

बिहार सरकार ने हालात की समीक्षा करने के बाद लॉकडाउन को 8 जून तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन 4 में व्यापारिक गतिविधियों में छूट भी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. बिहार में लॉकडाउन को तीसरी बार बढ़ाया गया है.

बिहार में ये समिति चलाएगी पंचायत व्यवस्था, नहीं बढ़ेगा प्रतिनिधियों का कार्यकाल

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें